नमस्कार दोस्तों।आपको हमारे वेबसाइट लाइफ शायरी में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ Emotional Shayari In Hindi के कुछ Best Photo आपके साथ शेयर करने बाले हैं।अगर आप Google में “Emotional shayari in hindi on life“, “Emotional sad shayari in hindi”, “Emotional love shayari in hindi”,“Emotional Bhai Behan Shayari In Hindi” अपने लिए ढूंढ रहें हैं तो यक़ीन मानिये आप एकदम सही पोस्ट खोले हैं। Emotional Shayari की Images आपको इतनी आसानी से इंटरनेट पे नहीं मिलेगी। इसलिए हम आपकेलिए सबसे बेस्ट Emotional Life Shayari फोटो कलेक्ट करके रखे हैं। निचे लेखे गेये लाइफ शायरी की फोटो खुद पढ़िए और अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook में शेयर कीजिये।
Emotional Shayari In Hindi
1.कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल, तुझे रोने का बहाना चाहिए🙃🙃।
2.चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे🙃🙃।
3.कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल, तुझे रोने का बहाना चाहिए🙃🙃।
4.मेरी किस्मत में नही लिखा था तुम्हारा साथ,
फिर भी ख़ूबसूरत था मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ🙃🙃।
5.सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबो को चूम कर🙃🙃।
Emotional Shayari In Hindi On Life
1.उड़ जायेंगे #तस्वीरों से रंगो #की तरह हम,
#वक़्त की टहनी पर हैं #परिंदो की तरह हम🙃🙃।🙃🙃।
2.मस्त नज़रों से #देख लेना था अगर #तमन्ना थी आज़माने की,
#हम तो बेहोश# यूँ ही हो जाते क्या# ज़रुरत थी मुस्कुराने की🙃🙃।
3.तुम ही #हो एक मेरे,
#दिल को बस#यही करार रहा…
#लौट आओगे एक #दिन तुम,
#आखिरी सांस तक #बस तेरा ही# इन्तजार रहा।
4.हमारा क़त्ल #करने की उनकी #साजिश तो देखो
#गुज़रे जब करीब से #तो चेहरे से #पर्दा हटा लिया.🙃🙃।
5.महफूज रखता हूँ# दिल में तेरे इश्क #का फसाना
#आँखों से पढ लिया करो, #क्या जरूरी है# बताना🙃🙃।
Emotional Bhai Behan Shayari In Hindi
1.मेरा दुश्मन# भी तू और #दोस्त भी तू
#मेरे लिए मुसिबत भी #तू उसका हल भी तू
#मेरे खुशीयों की #दस्तक भी तू ,
#कर दे मेरा जो हाल #बुरा पर मेरा #भाई भी तू ।
2.बड़ी हो# तो माँ बाप# से बचाने वाली
#छोटी हो तो हमारे#पीठ पिछे छुपने वाली..!!
3.खुश नसीब हैं वो #बहन जिसके सर# पर भाई का हाथ होता हैं
#चाहे कुछ भी हालात हो,#ये रिश्ता हमेशा #साथ होता है।
4.आज दिन #बहुत खास हैं,
#बहन के लिए# कुछ मेरे पास है,
#उसके सुकून के #खातिर ओ बहना,
#तेरा भाई हमेशा#तेरे आस –पास है।
5.बहन का प्यार# किसी दुआ से #कम नहीं होता
#वो चाहे दूर भी #हो तो कोई #गम नहीं होता,
#अक्सर रिश्ते दूरियों #से फिके पड जाते है,
#पर भाई बहन #का प्यार कभी #कम नहीं होता।
Emotional Sad Shayari in hindi
1.नाराज़गी दूर नहीं हुई, हज़ारों बार मनाने पर,
न जाने कैसा महबूब है, अड़ गया है रुलाने पर🙃🙃।
2.कुछ रिश्ते उम्र भर अगर बेनाम रहें तो अच्छा है,
आँखों आँखों में ही कुछ पैगाम रहे तो अच्छा है🙃🙃।
3.तुझे चाहा तुझे बताया लेकिन हक़ ना जताया कभी
तेरे जाने पर हम रोये मगर तुझे ना सताया कभी🙃🙃।
4.कोई लफ्ज़ नही फिर भी कलम उठाई है
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी है🙃🙃।
5.ये लाली ये काजल ये जुल्फें भी खुली खुली
तुम यूँ ही जान मांग लेती, इतना इंतजाम क्यूँ किया🙃🙃।
Love Emotional Shayari In Hindi
2.तबाह होकर #भी तबाही #दिखती नही,
#ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं #बिकती नहीं🙃🙃।
3.इश्क के चांद#को अपनी पनाह# में रहने दो
#लबों को ना खोलो #आंखों को कुछ# कहने दो🙃🙃।
4.कोई लफ्ज़ #नही फिर भी #कलम उठाई है
#बस तुमको यही जताना #था कि याद तुम्हारी# आयी है🙃🙃।
5.ये मत कहना #कि तेरी याद से #रिश्ता नहीं रखा;
#मैं खुद तन्हा रहा मगर# दिल को तन्हा# नहीं रखा🙃🙃।
Heart Touching Emotional Shayari in Hindi on Friendship
1.मिलना बिछड़ना #सब किस्मत# का खेल है।
#कभी नफरत कभी एक #दूसरे का मेल है।
#दुनिया में बिक जाते हैं #हर रिश्ते सिर्फ
#दोस्ती ही यहां नॉट #फॉर सेल होती🙃🙃।
2.मेरी जिंदगी# में एक तू ही# तो था दोस्त,
#अगर तेरा भी #सहारा ना रहा तो,
#ये जिंदगी को मैं बेसहारा #नहीं रहने दूंगा🙃🙃।
3.ज़िन्दगी #में सारे ग़म क्यू #बाँट लेते हैं दोस्त,
#क्यों आखिर ज़िन्दगी #भर साथ देते हैं दोस्त,
#रिश्ता तो सिर्फ उनसे #दिल का होता है
#फिर भी अपने सारे# दुःख बाँट लेते# हैं दोस्त🙃🙃।
4.तेरे साथ रहने# से मिलो का सफर# पालो में काट जाता है,
#मेरे दोस्त तू यु #मुझ से जुड़ा #हुआ है🙃🙃।
5.लोग कहते हैं# ज़मीं पर किसी को# खुदा नहीं मिलता,
#शायद उन लोगों #को दोस्त तुम-सा #नहीं मिलता🙃🙃।
हमारे और भी लाइफ शायरी / लाइफ कोट्स के पोस्ट पढ़ें
अगर आप हमारे वेबसाइट में नये हैं तो आप सबसे बेस्ट Life Shayari और Life Quotes हमारे वेबसाइट में फ्री में पढ़ पाएंगे।