Motivational Quotes In Hindi :-जीवन में हर कोई खुश रहना चाहता है। हम सभी एक आदर्श जीवन जीना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि वह अच्छी नौकरी हो या एक सफल व्यवसाय। हम मिस्टर राइट या मिसेज परफेक्ट से शादी करना चाहते हैं। हम महान बच्चे पैदा करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि ऐसे दोस्त हों जो बारिश या चमक हमारे साथ रहें। हम चाहते हैं कि जीवन की सभी भौतिक चीजें प्राप्त करने में सक्षम हों और हमारी सभी समस्याएं गायब हो जाएं।
Also Read : 100 +Best Love Shayari | Love Shayari in hindi
मेरा आज का संदेश है जिसका शीर्षक है “जीवन कठिन है” और यह इस तथ्य के बावजूद कि जीवन कठिन है, एक महान जीवन कैसे जिया जाए, इस बारे में है। इसी जिंदाहि को Motivate करने केलिए आज हम आप केलिए Google से कुछ बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स लेके आये हैं। सारे कोट्स गूगल के बेस्ट Motivational Quotes हैं और हम असा करते हैं आपको पसंद आएगा ।
Motivational Quotes In Hindi 2023
आपके सपने सच हों
इससे पेहले
आपको सपने देखने होंगे।
कामयाबी आपके पास नही आयेगी,
उसके पास ताकत लगाकर
दौड़कर जाना पड़ता है ।
You May like : Best 100+ Motivational Shayari In Hindi
चीजें खुद नहीं होतीं,
उन्हें करना पड़ता है ।
छोटा लक्ष्य अपराध हैं
लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए ।
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है
तो मेहनत पर विश्वास करो
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं।
कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए !
या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव !!
इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!
Download Best Life Quotes Images 2024 ✔️ |
---|
🟢 100+ Motivational Quotes for Life |
🟡 50+ Life Changing Quotes |
🔵 50+ Life Quotes in English |
🟣 100+ife Quotes in Hindi |
🟠 50+ Funny Quotes About Life |
🔵 100+ Attitude Status for Girls in Hindi |
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं ।
दुनिया चुप रहती कब हैं,
कहने दो जो कहती है ।
अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते ।
ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं
और अनुभव से अर्थ ।
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।
थोड़ा डुबूंगा,
मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ ज़िंदगी, तू देख,
मैं फिर जीत जाऊंगा ।
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे
मेरा वक्त देख कर,
कसम खाता हूं,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा
मुझसे वक्त लेकर ।
सीढीयों कि जरूरत उन्हें है,
जिन्हें छत तक जाना है।
मेरी मंजील तो आसमान है,
रास्ता भी खुद ही बनाना है।
best motivational quotes in hindi
सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे,
सपने वो है जो आपको
नींद ही नहीं आने दे ।
मेहनत की चाबी से ही
सफलता का ताला खुलता है ।
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें !!
जितना कठिन संघर्ष होगा
जीत उतनी ही शानदार होगी ।
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!
Business वही करते हैं
जो खुद पर भरोसा करते हैं ।
आप तब तक नहीं हार सकतें !
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !!
आप जो भविष्य में करना चाहते हैं
उसे अभी से करना शुरू कीजिये ।
किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल !!
उम्मीद के बिना डर नहीं होता,
और डर के बिना उम्मीद नहीं होती ।
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है !!
या तो दिन आपके अनुसार चलता है
या आप दिन के अनुसार चलते हैं ।
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं !!
जो प्रेरित होना चाहते हैं
वो किसी भी चीज से हो सकते हैं ।
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!
ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि
आपको जीतने की आदत है।
जीतने का असली मज़ा तो तब है !
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो !!
मोटिवेशनल कोट्स
शानदार जीत के लिए,
बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
सफलता के लिए
किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो !!
अपनी काबिलियत बस
आप ही पहचान सकते हैं।
मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं !!
सौभाग्य भी उसी को मिलता है,
जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है।
अगर आपको हारने से डर लगता है तो !
जीतने की इच्छा कभी मत करना !!
आपका लक्ष्य
आपके मेहनत करने के
तरीके से पता चलता है ।
सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!
काफिला भी तेरे पीछे होगा,
तू अकेले चलना शुरू कर तो सही।
जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है !
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है !!
बड़ी कामयाबी पाने के लिए
छोटे छोटे बदलाव करना बहुत ज़रूरी है।
संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो !!
बढ़ता वही है जो बदलता है।
ज़िन्दगी में तकलीफ कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज़ क्यों न हो समंदर कभी सुखा नहीं होता !!
new motivational quotes in hindi
अगर तुम सूरज की तरह
चमकना चाहते हो तो
पहले सूरज की तरह जलो ।
कुछ इस कदर चलो
कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें।
इससे पहले की सपने सच हो !
आपको सपने देखने होंगे !!
आपके और आपकी सफलता के बीच में
आपकी सोच खड़ी है।
अगर आपने खुद को काबू करना सीख लिया
तो आपके सपने भी कबूल हो जायेंगें ।
खुद की पहचान चाहिए तो
अकेले चलना पड़ेगा ।
तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है,
फेल होने के लिए तैयारी करना ।
एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम,
करनी में ज़्यादा सफल होता है ।
महानता कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।
यदि हम अपने काम में लगे रहे तो
हम जो चाहें वो कर सकते हैं ।
अवसर उसी को मिलता है
जिसमें काबिलियत होती है ।
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से
आप नदी नहीं पार कर सकते ।
कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है कि
हम कुछ अच्छा करें ।
अगर आप खुद में मजबूत हैं तो
असफलता आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती ।
अगर आप हार नहीं मानते तो
आपको कोई नहीं हरा सकता ।
आपकी जीत आपकी
मेहनत पर निर्भर करती है ।
संघर्ष और धैर्य के साथ ही
आप बड़ी मंजिल हासिल कर सकते हैं ।
success quotes in hindi
हमें हार नहीं माननी चाहिए
और हमें समस्याओं को
खुद को हराने नहीं देना चाहिए ।
जिस दिन आपको
पता चल गया कि आप कर सकते हैं,
तो फिर आप कर लेंगें ।
बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए
बस एक मजबूत सोच की ज़रुरत होती है ।
आपके पहले जोश भरे कदम से पता चलता है,
कि आपकी सफलता कितनी बड़ी होगी ।
समस्या का गुलाम बनने वाले
भी खुद के भाग्य का निर्माता नहीं बन पाते ।
अपने आप को बदलने की कोशिश करो,
भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा ।
आदतों को सफल बनाओ,
आप खुद ब खुद सफल हो जाओगे ।
आप सफलता को पाने के सपने मत देखिये,
बल्कि उनको पूरा करने के लिए मेहनत कीजिए ।
हर दिन एक ऐसी चीज करें
जो आपको डराती है ।
सफल होने के लिए आपको
अपने काम से प्यार करना पड़ेगा ।
हमें अपना सपना जीने में बहुत डर लगता है,
इसीलिए हर कोई अपना सपना नहीं जी पाता ।
गलती करने से मत डरिये,
अगर सफलता पाना चाहते हैं तो
गलतियों को सफलता का हिस्सा समझें ।
उस काम को कभी ना छोड़ें
जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं ।
वो व्यक्ति कुछ नहीं पा सकता,
जिसने उम्मीद खो दी है ।
काम वो है जो
आपकी कमजोरी को चुनौती दे ।
प्रयास करने का
एक सबूत होती है गलतियां ।
मेहनत पर ऐतबार करने वालों को
अपने काम में खुदा नजर आता है ।
ऊपर उठना है तो
गिरने का भय मिटाना होगा ।
मेरे शब्दकोष में
असंभव शब्द नहीं है ।
हार पहनने के लिए,
हार को हराना पड़ता है।
घमंड तुम नहीं,
तुम पर कर सकें कुछ ऐसा करो।
motivational thoughts in hindi
जीने का हुनर सीख लिया,
वहां भी सब्र कर खुद को जहाँ बेसब्र होना था।
मुकाम नहीं तरीका बदल कर देखो,
सफलता जरूर मिलेगी।
कुछ बनाना है तो अपने आप के तरह बनो,
किसी और के तरह कोई न कोई हर रोज़ यहाँ बन रहा।
तैयारी ही सफलता है।
जो ज़मीन से उठते है,
उन्हीं का नाम आसमां तक फैलता है।
तेरी तैयारी में कुछ कमी है,
कोई नहीं अभी मंज़िल तक आने बहुत समय है।
सफल होने के लिए
तैयार रहना बहुत जरुरी है।
इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं,
हौसलों की जरुरत होती है।
जो फैसला कर के चलते है,
वही अपना कल बदलते है।
कुछ बदलने के लिए नहीं,
बदलाव लाने के लिए काम करो।
जो असफलता से भागते है,
सफलता उन से भागती है।
असली सफलता
अपने आप को खुश रखने में है।
सफल वही है
जिसने अपने आप से समझौता नहीं किया।
परिश्रम सौभाग्य की जननी है ।
जिसके पास धैर्य है
वह जो चाहे वो पा सकता है ।
कोई व्यक्ति
अपने जन्म से नहीं
अपने कार्यों से महान होता है ।
फायदा कमाने के लिए
न्योते की ज़रुरत नहीं होती ।
किसी के काम करने का Action ही
आपके अंदर Motivation लाता है ।
Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है ।
अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे
तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी ।
जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते
वे कुछ नहीं बदल सकते ।
जो किसी के Fan है
उनका कभी कोई Fan नहीं बनता ।
बिना दुरी तय किये हुए
कही दूर आप नहीं पहुंच सकते ।
जब रास्तों पर चलते चलते
मंजिल का ख्याल ना आये
तो आप सही रास्ते पर है ।
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है ।
जिस काम में काम करने की हद पार ना
फिर वो काम किसी काम का नहीं ।
मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन
बेचने वाले तो यादों को भी
कारोबार बना कर बेच देते है ।
सफलता तक पहुंचने के लिए
असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी ।
सही करने की हिम्मत उसी में आती है
जो गलती करने से नहीं डरते है ।
तब तक अपने काम पर काम करें
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते ।
हर कोई जन्म से ही
किसी ना किसी काम में Champion होता है
बस पता चलने की देर होती है ।
कभी कभी किसी की जुनून को देख कर
अपने आप में भी जुनून आ जाता है।
Luck का तो पता नहीं
लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को ।
पैसा ही नहीं एक मात्र Measurement है सफलता की ।
जिसने भी किया है कुछ बड़ा
वो कभी किसी से नहीं डरा ।
अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे
तो कोई और क्यों और करेगा ।
कहते सब है
Dont Judge Me,
लेकिन करते सब है ।
जिसने भी खुद को खर्च किया है ,
दुनिया ने उसी को
Google पर Search किया है ।
या तो आप अपनी Journey में लग जाओ
नहीं तो लोग आपको अपने Journey में शामिल कर लेंगे ।
जिनको अपने काम से मुहब्बत होती है
फिर उनको फुर्सत नहीं होती है ।
अगर सूरज के तरह जलना है
तो रोज उगना पड़ेगा ।
अगर कुछ सीखना है तो
अपने Past से सीखो ।
कभी कभी सफर
ज्यादा खूबशूरत होती है मंजिल से ।
जिनके सफर खूबसूरत होते है
वो मंजिल के मोहताज नहीं होते ।
वक्त को अपना वक्त बनाने में वक्त लगती है ।
चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है,
लेकिन हालतों को बदलने वाला ही,
हालातों की बात करता है ।
लिखने वाले अपनी तकदीर
टूटी हुई कलम से भी लिख देते ।
ज़िंदा वही है
जिसके हौशलों के तरकस में कोशिशों की तीर बची है ।
खून और पसीने से
लिखना पड़ता है सफलता की किताब ।
इतना काम करिये की काम भी
आप का काम देखकर थक जाय ।
ऐसी मेहनत ही क्या
जिसमे सपने मजबूर ना सच होने के लिए ।
कपडे तो Branded खरीद सकते है,
लेकिन ख्याल किसी बाज़ार में नहीं मिलती ।
पहले पड़ती थी बहुत सी बातों पर फर्क,
अब किसी बात पर नहीं पड़ती ।
कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता ।
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज,
खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे,
तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।
अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो
आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।
struggle motivational quotes in hindi
सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है।
संघर्ष हमारा चरित्र बनाता है और चरित्र यह करता है कि हम क्या बनेंगे ।
एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है ।
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?
एक पल के लिए भी यह मत सोचो की आप कमजोर हो.
हम सभी के अन्दर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है ।
यहाँ सतत #संघर्ष विफलता,
कोलाहल का यहाँ राज है,
अन्धकार में दौड़ लग रही,
मतवाला यह सब समाज है ।
इतिहास में कभी भी
आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने
याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है ।
रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया
या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए ।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है ।
Motivational quotes in hindi for students
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां
अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे ।
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही
व्यक्ति को सफल बना देता है ।
केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी
मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता ।
ना कभी भागे और न हीं कभी रुके,
बस हमेशा चलते रहे,
यही एक विधार्थी की सफलता का मूलमंत्र है।
विधार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतें
हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं ।
शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती
भले ही वो किसी भी तरह ग्रहण की गई हो।
एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान को
रोटी कपड़ा मकान के अलावा
अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा
जरूरत होती है तो वो है सिर्फ ” शिक्षा “
– अमिताभ बच्चन
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो
सूरज की तरह जलना सीखो
– डॉक्टर अब्दुल कलाम
Motivational quotes in hindi for success
मेहनत इतनी खामोशी से करो की
कामयाबी शोर मचा दे ।
हौसला होना चाहिए,
Business तो कभी भी शुरू किया जा सकता है ।
अगर आप सफल होना चाहते हो तो
आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी ।
–बिल गेट्स
निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े
क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की
राय बदल जाती है ।
मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान
कभी नहीं जीत सकता
इसलिए मन से कभी हार मत मानना ।
good morning motivational quotes in hindi
उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है ।
सुप्रभात
Good Morning
हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए।
सुप्रभात
Good Morning
जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।
सुप्रभात
Good Morning
रिश्ते मोतियों
की तरह होते हैं
अगर कोई गिर
भी जाए तो
झुक के उठा लेना
चाहिए ।
सुप्रभात
Good Morning
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
सुप्रभात
Good Morning
अच्छा सोचिए
अच्छा बोलिए और
अच्छा कीजिए
क्योंकि
सब आपके पास
लौटकर आता है।
सुप्रभात
Good Morning
पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है…
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है ।
सुप्रभात
Good Morning
अपने वो होते हैं,
जो समझते भी हैं,
और समझाते भी हैं ।
सुप्रभात
Good Morning
कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।
सुप्रभात
Good Morning
अपनो का साथ बहुत
आवश्यक है ।
सुख है तो बढ़ जाता है और
दुःख हो तो बंट जाता है ।
सुप्रभात
Good Morning