Life Changing Quotes | Best 50 Hindi Life Quotes

नमस्कार दोस्तों।आपको हमारे वेबसाइट लाइफ शायरी में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ Life Changing Quotes के कुछ Best Photo आपके साथ शेयर करने बाले हैं। अगर आप Google में “Life Changing Quotes in Hindi“, Inspirational life changing quotes“, “Powerful life changing quotes“, “Unique quotes on life” अपने लिए ढूंढ रहें हैं तो यक़ीन मानिये आप एकदम सही पोस्ट खोले हैं। Motivational quotes की Images आपको इतनी आसानी से इंटरनेट पे नहीं मिलेगी। इसलिए हम आपकेलिए सबसे बेस्ट Positive life quotes फोटो कलेक्ट करके रखे हैं। निचे लेखे गेये लाइफ शायरी की फोटो खुद पढ़िए और अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook में शेयर कीजिये।

Life Changing Quotes in Hindi

Life Changing Quotes
Life Changing Quotes

1.गिरगिट माहौल देखकर रंग बदलता है,और इंसान मौका देख कर।

Life Changing Quotes in Hindi
Life Changing Quotes in Hindi

2.माना की वक्त सत्ता रहा है,मगर कैसे जीना है,वो भी तो बता रहा है।

inspirational life changing quotes
inspirational life changing quotes

3.स्वास्थ्य सबसे बड़ा गिफ्ट है,सबसे बड़ी संपत्ति है,सबसे अच्छा रिश्ता है।

change your life quotes
change your life quotes

4.समय के साथ हालात बदल जाते हैं,इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।

change my life quotes
change my life quotes

5.हस्ते रहा करो , उदास रहने से कौन सी ज़िन्दगी की परेशानियां सही हो जाएगी।

Life Changing Quotes in English

Life Changing Quotes in English
Life Changing Status in English
जहां सज्जन है,वहां संवाद है ,
जहां दुर्जन है वहां विवाद है🙂🙂.

1.What You Lack In Talent Can Be Made Up With Desire,
Hustle And Giving 110% All The Time.” – Don Zimmer

2.“Creativity Is Intelligence Having Fun.” – Albert Einstein

3.“Do What You Can With All You Have, Wherever You Are.” – Theodore Roosevelt

4.“You Are Never Too Old To Set Another Goal Or To Dream A New Dream.” – C.S. Lewis

5.“Reading Is To The Mind, As Exercise Is To The Body.” – Brian Tracy

Unique Quotes On Life in Hindi

Unique Quotes On Life in Hindi
Unique Status On Life in Hindi

1.निर्मल व्यक्तित्व रुक जाते हैं, जब वह थक जाते हैं🙂🙂,
सबल व्यक्ति तब रुक जाता है, जब वह जीत जाता है। 🙂🙂

2.बातें में भी आम ही करता हूँ
बस समझने वाले इसे खास बना देते है।

3.कोई आपको छोड़ के चला गया तो क्या हुआ ,
अब जो वो मिले उसकी दुनियां ठहर जानी चाहिए।

4.जो हाशिल नहीं होती है बस वही याद रह जाती है,
बाकी देती तो बहुत कुछ है ज़िंदगी।

5.एक दिन खुद की तलाशी ले ली ,
जो भी मिली वो अपनी थी लेकिन अपनी नहीं लगी।

Inspirational life changing quotes

Inspirational life changing quotes
Inspirational life changing Status

1.समाज में अपना परिचय स्वयं देना पड़े,
तो समझ लेना सफलता अभी दूर है🙂🙂.

2.दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है,
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती

3.किस्मत को और दूसरों को इल्ज़ाम क्या लगाना,
जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी तो हमारी होनी चाहिए।

4.जो लोग सफर में अकेले चलने का हौसला रखतें हैं,
एक दिन काफले उनके पीछे चलते हैं।

5.लोग क्या सोचते है ये आपके लिए फर्क नही पड़ता,
लेकिन आप अपने लिए क्या सोचते है ये आपके पूरे जीवन पर फर्क डालता है।

Powerful life changing quotes

Powerful life changing quotes
Powerful life changing Status

1.कमजोर लोग ठोकर खा कर बिखर जाते है,
लेकिन कोशिश करने वाले
ठोकर खा कर🙂🙂.

2.कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे।

3.जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो।
१.आनंद में वचन मत दीजिये।
२.क्रोध में उत्तर मर दीजिये।
३.दुख में निर्णय मत लीजिये।

4.सब्र इंसान के पास एक ऐसी चीज़ है,
जिसके जरिये वो कुछ भी हासिल कर सकता है।

5.कुछ भी असंभव नहीं . जो सोच सकते है,
वो कर सकते है, और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया।

Good Morning Life Changing Quotes

Good Morning Life Changing Quotes
Good Morning Life Changing Status

1.यदि जिंदगी में शांति चाहते हो,
तो लोगो की बातो को
दिल पर लेना छोड़ दो🙂🙂.

2.दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें,
कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे।
क्यूंकि भगवान् आपको वही देता है,
जिसमें आपको आनंद मिलता है। 😃🙂

3.ये कशमकश का वहम मत पालो, जो काम ख़ुशी दे, आज ही कर डालो।

4.खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं।

5.सच्चाई एक ऐसा दीया है जो पहाड़ के चोटी पर भी रख दोगे तो भी
उसकी चमक दूर तक दिखाई देता है ।

हमारे और भी लाइफ शायरी / लाइफ कोट्स के पोस्ट पढ़ें

अगर आप हमारे वेबसाइट में नये हैं तो आप सबसे बेस्ट Life Shayari और Life Quotes हमारे वेबसाइट में फ्री में पढ़ पाएंगे।

Leave a Comment