नमस्कार दोस्तों।आपको हमारे वेबसाइट लाइफ शायरी में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ Motivational Quotes for Life के कुछ Best Photo आपके साथ शेयर करने बाले हैं। अगर आप Google में Inspirational life changing quotes”, “Powerful life changing quotes “, “Unique quotes on life”, “motivational quotes”, अपने लिए ढूंढ रहें हैं तो यक़ीन मानिये आप एकदम सही पोस्ट खोले हैं Motivational Quotes In Hindi की Images आपको इतनी आसानी से इंटरनेट पे नहीं मिलेगी। इसलिए हम आपकेलिए सबसे बेस्ट Motivational Quotes फोटो कलेक्ट करके रखे हैं। निचे लेखे गेये Life Quotes In Hindi की फोटो खुद पढ़िए और अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook में शेयर कीजिये।
Motivational Quotes In Hindi
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो
दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है ।
किसी के काम करने का Action ही
आपके अंदर Motivation लाता है ।
Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है।
Download Best Life Quotes Images 2024 ✔️ |
---|
🔵 100+ Best Motivational Quotes In Hindi |
🟢 100+ Best Sad Shayari In English |
🟡 50+ Life Changing Quotes |
🔵 50+ Life Quotes in English |
🟣 100+ Life Quotes in Hindi |
🟠 50+ Funny Quotes About Life |
🔵 100+ Attitude Status for Girls in Hindi |
अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो
आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी ।
शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर
मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है ।
जो किसी के Fan है
उनका कभी कोई Fan नहीं बनता ।
बिना दुरी तय किये हुए
कही दूर आप नहीं पहुंच सकते ।
जब रास्तों पर
चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये
तो आप सही रास्ते पर है ।
जिस काम में काम करने की हद पार ना
फिर वो काम किसी काम का नहीं ।
दूसरों के चेहरे हम याद रखें
हमारी ऐसी फितरत नहीं
लोग हमारा चेहरा देख के
अपनी फितरत बदल ले
ऐसी हमारी फितरत है ।
सफलता आप तक नहीं आएगी !
बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा !!
गिरने पर भी हर बार उठ जाना और !
दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है !!
कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं !
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं !!
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है !
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं !!
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो !
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले !!
असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं !
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं !!
इंतजार करना बंद करो !
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता !!
मिसाल क़ायम करने के लिए !
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!
किसी भी काम के प्रति सकरात्मक सोच रखनी चाहिए !
क्योंकि नकरात्मक सोच ही हमारी असफलता का कारण बनती है !!
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !
नदी पार नहीं कर सकतें !!
सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है !
और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित है !!
सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है, ख़ुशी सफलता की चाबी है !
आप जो कर रहे हैं, उससे अगर आप प्यार करते हैं,
तो आप ज़रूर सफल होंगे !!
शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है !
जिससे दुनिया को बदला जा सकता है !!
व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है !
वह जो सोचता है, वही बन जाता है !!
Motivational Quotes For Life 2021
1.कभी कभी हम अनजाने में
वक्त पर पावं रख देते है,
इसीलिए ज़िंदगी
मुहं के बल गिर जाती है🧎♂️🧎♂️।
2.खुद पर विजय प्राप्त करना
लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है🧎♂️🧎♂️।
3.तुम्हारा समय सिमित हैं इसलिए इसे
किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत करो🧎♂️🧎♂️।
4.सिर्फ मरी हुई मछली को ही पानी का
बहाव चलाती हैं पर
जिस मछली में जान में होती हैं वह अपना रास्ता
खुद तय करती हैं🧎♂️🧎♂️।
5.महान कार्य को करने का यही तरीका है
कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं🧎♂️🧎♂️।
Motivational Quotes For Life Success
1.Successful बनाना है,
तो Alert रहिये,
दुनिया आपको Smart बना देगी🧎♂️🧎♂️।
2.दुनिया भले कामचोर कहती रहे उसे,,,
लेकिन
वो उतना ही अपने काम मे सफल रहता है🧎♂️🧎♂️।
3.मंजिलें भी जिद्दी हैं .
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं🧎♂️🧎♂️।
4.सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है🧎♂️🧎♂️।
5.अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो
तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है🧎♂️🧎♂️।
Motivational Quotes In Hindi For Students Life
1.बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है🧎♂️🧎♂️।
2.जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते
तब तक वह काम नामुमकिन ही लगता है🧎♂️🧎♂️।
3.कुछ भी असंभव नहीं जो सोच सकते है,
वो कर सकते है,
और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया🧎♂️🧎♂️।
4.जरुरी नहीं आप हर फील्ड में अच्छे हो
लेकिन कोई तो फील्ड ऐसी होगी जिसमें आप सबके बाप हो🧎♂️🧎♂️।
Motivational Quotes In Hindi For Life Images
1.सफलता के लिए संघर्ष करना
कठिन है I
पर जीने के लिए संघर्ष करना
और भी मुश्किल है🧎♂️🧎♂️।
2.सिर्फ सूरज के निकलने से ही सवेरा नहीं होता
विचारों को बदलने से भी नया दिन निकलता है🧎♂️🧎♂️।
3.जीवन में समस्याओं का सामना इसलिए करना पड़ता है
ताकि हम उन से लड़कर और भी मजबूती के साथ निखर कर आये🧎♂️🧎♂️।
4.जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं🧎♂️🧎♂️।
5.जो चाहो वो हर बार मिल जाए तो
जिन्दगी और ख्वाब
में फर्क क्या रह जाएगा🧎♂️🧎♂️।
Best Motivational Quotes For Success In Life In Hindi
1.जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता🧎♂️🧎♂️।
2.जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को करने में है जिसे लोग कहते हैं
तुमसे ना हो पायेगा🧎♂️🧎♂️।
3.विश्वास एक ऐसी ताकत है
जिससे उजड़ी हुई दुनिया के अंधकार को मिटाया जा सकता है🧎♂️🧎♂️।
4.जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया।
है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया🧎♂️🧎♂️।
5.आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी ॥
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी🧎♂️🧎♂️।
Best Motivational Quotes In Hindi For Life Images
1.एक पल के लिए भी यह मत
सोचो की आप कमजोर हो,
हम सभी के अन्दर आंतरिक
शक्ति का भण्डार छिपा है🧎♂️🧎♂️।
2.वो बुलंदी किस काम की जनाब
जहां इंसान चढ़े पर इंसानियत उतर जाए🧎♂️🧎♂️।
3.इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्यूंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरुरी हैं🧎♂️🧎♂️।
4.लोग आजकल माफी गलती मानने के लिए
नहीं बात खत्म करने के लिए मांगते है🧎♂️🧎♂️।
5.जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता🧎♂️🧎♂️।
Best Motivational Quotes For Life In Hindi
1.इंसान की अच्छाई पर सब चुप
रहते हैं लेकिन चर्चा उसकी बुराई
पर हो तो गूंगे भी बोल उठते हैं🧎♂️🧎♂️।
2.मुनाफा का तो पता नहीं🧎♂️🧎♂️।
लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है🧎♂️🧎♂️।
3.जिसने भी खुद को खर्च किया है ,
दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है🧎♂️🧎♂️।
4.हर किसी को खुश करना शायद हमारे वश में न हो,
लेकिन किसी को हमारी वजह से दुख ना पहुचे ये तो हमारे वश में है🧎♂️🧎♂️।
Motivational Quotes In Hindi For Students Life Images Download
1.ज़िन्दगी एक संघर्ष है।
लेकिन नज़ारा शानदार है🧎♂️🧎♂️।
2.सफलता आप तक नहीं आएगी !
बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा🧎♂️🧎♂️।
3.सफल लोग कोई और नहीं होते
वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं🧎♂️🧎♂️।
4.हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता🧎♂️🧎♂️।
5.रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता🧎♂️🧎♂️।
Motivational Quotes In Hindi For Life Images
1.समय,विश्वास और सम्मान
यह ऐसी पक्षी है,
उड़ जाए तो
वापस नहीं आते है🧎♂️🧎♂️।
2.अपने सपनों को जिन्दा रखिए|
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो
इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है🧎♂️🧎♂️।
असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे,
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में🧎♂️🧎♂️।
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है🧎♂️🧎♂️।
1.अगर ज़िन्दगी में
कामयाब होना चाहते हो I
तो बोलने से ज़्यादा
सुनने की आदत डालो🧎♂️🧎♂️।
2.खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो !
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न
मिले 🧎♂️🧎♂️।
3.चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है,
लेकिन हालतों को बदलने वाला ही, हालातों की बात करता है🧎♂️🧎♂️।
4.मिसाल क़ायम करने के लिए !
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है🧎♂️🧎♂️।
5.ऐसी मेहनत ही क्या,
जिसमे सपने मजबूर ना सच होने के लिए🧎♂️🧎♂️।
Motivational Quotes For Life In English
1.Jab Aadmi Zid Karta Hai,
Tab Krodh Janam Leta Hai Krodh Se Ahankar🧎♂️🧎♂️..
2.Waqt Kam Hai Jitna Dum Hai Laga Do…
Kuch Logo Ko Main Jagata Hun…
Kuch Logo Ko Tum Jaga Do🧎♂️🧎♂️…
3.Kisi Ko Hara Dena Behad Aasan Hai,
Lekin Kisi Ko Jeetna Behad Muskil Hai🧎♂️🧎♂️..
4.Har Kisi Ko Khush Karna Shayad Hamare Vash Mein Na Ho
Lekin Kisi Ko Hamari Wajah Se Dukh Na Pahuche
Ye to Humare Vash Main Hai🧎♂️🧎♂️..
How you Can Make your Life Better ? | अपने जीबन को कैसे बेहतर बनाये ?
यह जीवन के बारे में खूबसूरत चीजों में से एक है। आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। आप जो करते हैं उसके लिए आपकी पूरी ज़िम्मेदारी है और आप इस तथ्य पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं कि जीवन कठिन है। जैसा कि अब क्लिच कहावत है
“अगर जीवन आपको नींबू देता है, तो नींबू पानी बनाएं”
यह स्वीकार करना कि जीवन कठिन है, यह स्वीकार करने के साथ आता है कि इसे बेहतर बनाने की जिम्मेदारी आपकी है। इसे बेहतर बनाने की जिम्मेदारी सिर्फ आप पर ही नहीं है, आपके पास इसे बेहतर बनाने की क्षमता और ताकत भी है।
आप इसे बेहतर बना सकते हैं – एक बेहतर कर्मचारी बनें और काम पर अधिक जिम्मेदारियां देने लायक व्यक्ति बनें। पदोन्नति और बेहतर वेतन एक तरह से या किसी अन्य का पालन करना सुनिश्चित है।
आप इसे बेहतर बना सकते हैं – बेहतर बच्चों की परवरिश करना सीखें और एक खुशहाल घर बनाएं। अच्छे पति या पत्नी बनें जो आप चाहते हैं कि आपका जीवनसाथी हो।आप इसे बेहतर बना सकते हैं – उस व्यवसाय को चालू करना सीखें। एक सफल व्यवसाय चलाने के लिए आवश्यक अतिरिक्त कौशल प्राप्त करें।
आप देखिए, एकमात्र व्यक्ति जिस पर आपका नियंत्रण है, वह आप स्वयं हैं। आप अन्य लोगों को नहीं बदल सकते। आइए एक पल के लिए शादी का उदाहरण लेते हैं। ध्यान दें कि मैंने यह नहीं कहा कि आपको अपने पति या जीवनसाथी को एक आदर्श जीवनसाथी बनाना चाहिए। मैंने कहा कि आपको आदर्श पति या पत्नी बनना चाहिए जो आप चाहते हैं कि आपका जीवनसाथी हो। फिर, एक बार जब आप ऐसे व्यक्ति बन जाते हैं तो आपके पास अपने जीवनसाथी के साथ संबंध बनाने के कई विकल्प हो सकते हैं।
सबसे पहले, एक बार जब आप एक पति या पत्नी के रूप में पूर्ण हो जाते हैं, तो कोई भी हो सकता है कि आपका पति या पत्नी अंतर देख सकता है और बेहतर के लिए बदलने का फैसला भी कर सकता है या वे आपके नए दृष्टिकोण की प्रतिक्रिया के रूप में स्वाभाविक रूप से बदल सकते हैं।
दूसरे, यदि वे नहीं बदलते हैं, तो शायद आप परिपक्वता के उस स्तर पर पहुंच गए होंगे जहां आप संतुष्ट हैं और संतुष्ट हैं कि वे कौन हैं और उनके दोष अब आपको परेशान नहीं करते हैं।
या तीसरा, कुछ मामलों में, जैसे कि अपमानजनक संबंधों में या रिश्तों में जो आपके स्वास्थ्य के लिए जोखिम हैं, आप आत्म स्वीकृति और साहस के स्तर तक पहुंच सकते हैं जहां आप उस अपमानजनक या विश्वासघाती साथी को छोड़ने में सक्षम हैं।