नमस्कार दोस्तों।आपको हमारे वेबसाइट लाइफ शायरी में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ Life Quotes in Hindi के कुछ Best Photo आपके साथ शेयर करने बाले हैं। अगर आप Google में “Reality life quotes in hindi“, “Sad life quotes in hindi”, “Truth of life quotes in hindi”, “Heart touching life quotes in hindi“,”life motivational quotes in hindi” अपने लिए ढूंढ रहें हैं तो यक़ीन मानिये आप एकदम सही पोस्ट खोले हैं। Best life quotes in hindi की Images आपको इतनी आसानी से इंटरनेट पे नहीं मिलेगी। इसलिए हम आपकेलिए सबसे बेस्ट Positive life quotes in hindi फोटो कलेक्ट करके रखे हैं। निचे लेखे गेये लाइफ शायरी की फोटो खुद पढ़िए और अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook में शेयर कीजिये।
Life Quotes in Hindi

1.जीवन का सबसे बड़ा
उपयोग इसे किसी
ऐसे चीज में लगाने में है,
जो इसके बाद भी रहे😯😯।

2.इंसान सब कुछ Copy कर सकता है,
लेकिन किस्मत और नसीब नहीं😯😯।

3.हुनर तो सब में होता हैं,
फर्क बस इतना होता हैं,
किसी का छिप जाता हैं,
तो किसी का छप जाता हैं😯😯।

4.संघर्ष करने वाले को
जरूर मिलता है,
मेहनत का फल
और समस्या का हल😯😯।

5.हीन को अच्छा वक्त आने की
उम्मीद सदैव रहती है I
किंतु अमीरों को
बुरा वक्त आने का खौफ😯😯।
Life Quotes In Hindi 2 Line

1.अपने दुश्मन को शांत बैठा देखकर,
शांत रहना मूर्खता की पराकाष्ठा होगी😯😯।
2.बहाने बनाना छोड़ दीजिये
क्योंकि ये बहाने आपको कभी तरक्की नहीं दिलाएंगे😯😯।
3.ज़िन्दगी गुज़रती है इम्तेहानों के दौर से 😯😯।
4.देखा है मैने ज़िन्दगी को कुछ इतने करीब से
के तमाम चेहरे लगने लगे है मुझे अजीब से 😯😯।
5.ख्वाहिशों से नहीं गिरते फल झोली में
कर्म की शाखा को हिलाना पड़ता है😯😯।
Truth Of Life Quotes In Hindi Text

1.खुद को हराना
किसी और को हारने से ज्यादा अच्छा है😯😯।
2.मुझे समझना तेरे बस की बात नही
सोच बुलंद कर या सोचना छोड़ दे😯😯।
3.रिश्तों की फ़िक्र करना
छोड़ दो….
जिसे जितना साथ देना हैं,
वो उतना ही निभाएगा😯😯।
4.ज्ञान में पूंजी लगाने से
सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है😯😯।
5.एक दिन खुद की तलाशी ले ली ,
जो भी मिली वो अपनी थी लेकिन अपनी नहीं लगी😯😯।
Truth Of Life Quotes In Hindi Status

1.किसी पर भी अटूट भरोसा
नहीं करना चाहिए,
क्योंकि नमक और चीनी का
रंग सदैव एक जैसा होता है😯😯।
2.न मांग कुछ जमाने से ये देकर फिर सुनाते है
किया एहसान जो एक बार वो लाख बार जताते है😯😯।
3.ज्यादा अपनापन दिखाने वाले लोग
एक दिन बता देते है कि वो पराये है😯😯।
4.मेरी राह में पत्थर फेंकने वालो शुक्रिया
मुझे बनाने वाले तुम ही तो हो😯😯।
5.जब जिन्दगी में किसी को जिन्दा बचना ही नहीं हैं
तो फिर इसे इतना गम्भीर क्यों लेना?😯😯।
Life Quotes In Hindi For Whatsapp Status

1.बस बातें अपने जैसे करते है,
बांकी पराये सब है😏😏 ।
2.इतनी दूर न जाना कि लौट न सको
इतना व्यस्त न होना, कि बैठ न सको😏😏 ।
3.बेमतलब की दुनिया का किस्सा ख़तम,
अब जिस तरह की दुनिया, उस तरह के हम😏😏 ।
4.आजकल वही अनजान बनते है
जिनको सब पता होता है😏😏 ।
5.दुनिया के तो हजार मुंह है सबकी सुनते रहोगे,
तो अकेले रह जाओगे😏😏 ।
Life Quotes In Hindi 2 Line Attitude

1.कुछ ऐसे भी है
जो इशारों से दूसरों के
विचारों को दबा देते है😎😎।
2.अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention दोगे तो,
भाईसाब अकड़ तो बढ़ ही जायेगी उनकी😎😎।
3.शाख़ों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हम,
आँधी से कोई कह दे की औक़ात में रहे😎😎।
4.खता इतनी थी कि उनको पाने की कोशिश की,
अगर छिनने की कोशिश करते तो बेशक वो हमारे होते😎😎।
5.बेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में..
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते😎😎।
हमारे और भी लाइफ शायरी / लाइफ कोट्स के पोस्ट पढ़ें
अगर आप हमारे वेबसाइट में नये हैं तो आप सबसे बेस्ट Life Shayari और Life Quotes हमारे वेबसाइट में फ्री में पढ़ पाएंगे।