नमस्कार दोस्तों।आपको हमारे वेबसाइट लाइफ शायरी में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ Zindagi Shayari के कुछ Best Photo आपके साथ शेयर करने बाले हैं। अगर आप Google में “Zindagi Sad Shayari“, “Zindagi shayari in hindi“, “Zindagi dard bhari shayari“, “Zindagi shayari urdu” अपने लिए ढूंढ रहें हैं तो यक़ीन मानिये आप एकदम सही पोस्ट खोले हैं। Shayari zindagi की Images आपको इतनी आसानी से इंटरनेट पे नहीं मिलेगी। इसलिए हम आपकेलिए सबसे बेस्ट Zindagi par shayari फोटो कलेक्ट करके रखे हैं। निचे लेखे गेये जिंदगी शायरी की फोटो खुद पढ़िए और अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook में शेयर कीजिये।
Zindagi Shayari 2021
1.पहले से उन कदमों #की आहट#जान लेते हैं,
#तुझे ऐ ज़िंदगी #हम दूर से #पहचान लेते हैं।
2.ज़िंदगी भी #तवायफ की तरह होती है,
#कभी मजबूरी में नाचती है #कभी मशहूरी में।
3.यह ज़िन्दगी बस#सिर्फ पल दो पल है,
#जिसमें न तो #आज और #न ही कल है,
#जी लो इस ज़िंदगी#का हर पल #इस तरह,
#जैसे बस यही ज़िन्दगी #का सबसे हसीं पल है।
4.ज़रा सी #ज़िंदगी है, अरमान #बहुत हैं;
#हमदर्द नहीं कोई,#इंसान बहुत हैं;
#दिल के दर्द सुनाएं #तो किसको;
#जो दिल के करीब है,#वो अनजान बहुत है।
5.बहुत हसरत रही है#की तेरे साथ# चलें हम..
#बस तेरी और से #ही कभी इशारा ना हुआ।
6.मोहब्बत की जब तू,
#मेरी किताबें पढ़ेगा,
#नाम तेरा जब उसमे #शामिल मिलेगा,
#जो बातो पर मेरी तू#हँसा करता था,
#वो सारी #बाते तेरी थी,
#ये तू अब #जान पाएगा।
7.हजारों उलझनें 🙍♂️राहों में #और कोशिशें बेहिसाब,
#इसी का नाम है# ज़िन्दगी चलते#रहिये जनाब🧍♂️।
8.ऐ ज़िन्दगी इतने#भी दर्द न दे कि🙍♂️ मैं #बिखर जाऊं,
#ऐ ज़िन्दगी इतने🧎♂️ भी ग़म #न दे कि ख़ुशी भूल जाऊं,
#ऐ ज़िन्दगी इतने भी# आँसू न दे कि मैं #हँसना भूल जाऊं,
#इतने भी इम्तिहान🧎♂️ न ले कि मैं #हार के🧎♂️ जीना भूल जाऊं🧍♂️।
Zindagi Sad Shayari
1.लब खामोश🙍♂️ है दिल #भी उदास है,
#मुद्दतों से 🧎♂️जैसे जिंदगी#लापता हो🧍♂️🚶♂️👩🦰😌।
2.पहले से उन 🙍♂️कदमों #की आहट 🧎♂️जान लेते हैं,
#तुझे ऐ ज़िंदगी #हम दूर से🧎♂️ पहचान#लेते हैं🧍♂️।
3.सरे-आम मुझे🙍♂️ ये शिकायत है 🧎♂️ज़िन्दगी से,
#क्यूँ मिलता 🧎♂️नहीं मिजाज़# मेरा किसी से🧍♂️।
4.ज़िन्दगी तुझसे #हर एक साँस पे🙍♂️ समझौता करूँ,
#शौक़ जीने 🧎♂️का है मुझको मगर# इतना तो नहीं,
#रूह को दर्द मिला🧎♂️… #दर्द को आँखें न मिली,
#तुझको महसूस# किया है तुझे🧎♂️ #देखा तो नहीं🧍♂️।
5.फुर्सत मिले🙍♂️ जब #भी तो रंजिशे #भुला देना,
#कौन जाने साँसों# की मोहलतें 🧎♂️#कहाँ तक हैं🧍♂️।
Zindagi Sad Shayari In Hindi
1.देखा है ज़िंदगी को# कुछ इतना करीब से,
#चेहरे तमाम🧎♂️ लगने लगे हैं #अब तो 🧎♂️अजीब से🧍♂️।
2.ज़िन्दगी दरस्त-ए-ग़म #थी 🙍♂️और कुछ नहीं,
#ये मेरा ही हौंसला है🧎♂️ की #दरम्यां से गुज़र गया🧍♂️।
3.रफ़्तार कुछ 🙍♂️इस #कदर तेज़# हुई है 🧎♂️जिन्दगी की,
#कि सुबह का दर्द#शाम को 🧎♂️पुराना हो#जाता है🧍♂️।
Zindagi Sad Shayari Facebook
1.इतनी भी 🙍♂️बदसलूकी #ना कर… ऐ ज़िन्दगी,
#हम कौन सा यहाँ# बार-बार 🧎♂️आने वाले हैं🧍♂️।
2.ज़िन्दगी वो# जो 🧎♂️ख्वाबों-ख्यालों🙍♂️में है,
#वो तो शायद मयस्सर# न होगी कभी,
ये जो लिखी #हुई 🧎♂️इन लकीरों में है,
#अब इसी 🧎♂️ज़िन्दगानी #के हो जाएँ क्या🧍♂️।
3.जीत भी मेरी🙍♂️ और #हार भी मेरी,
#तलवार भी मेरी#और धार 🧎♂️भी मेरी,
#ज़िन्दगी ये मेरी# कुछ यूं सवार# है मुझ पर,
#डूबी भी 🧎♂️मेरी और#पार भी मेरी🧍♂️।
Zindagi Sad Shayari Image
1.समुन्दर ना# सही 🙍♂️पर एक नदी #तो होनी चाहिए
#तेरे शहर में जिंदगी #कही तो होनी चाहिए🧍♂️।
2.थोड़ा डूबूँगा🧎♂️ मगर# फिर 🙍♂️तैर आऊंगा
#ऐ जिंदगी तू देख# मै फिर #जीत जाऊंगा🧍♂️।
3.ज़िन्दगी का#मामला भी#अजीब है साहब,
#ठोकर 🙍♂️देकर संभालना🧎♂️ सिखाया 🧍♂️।
Zindagi Shayari In Hindi
1.मै जिन्दगी🙍♂️गिरवी #रख दूगा
#तू कीमत तो बता# मुस्कराने की🧍♂️।
2.ज़िन्दगी तो🙍♂️ तब पलट #गयी मेरी,
#जब मुझे 🧎♂️गिराने वाला कोई#अपना निकला 🧍♂️।
3.जिंदगी में #यह हुनर भी 🧎♂️#आजमाना चाहिए ,
#अपनों से हो🙍♂️ जंग तो #हार जाना चाहिए🧍♂️।
4.यह मेरा टूटना# 🧎♂️और टूट कर🙍♂️#बिखर जाना,
#कोई इत्तेफाक #नहीं है,
#किसी ने बहुत#🧎♂️मेहनत की है
#मुझे इस हाल🧎♂️ तक #पहुंचाने के लिए🧍♂️।
5.बदल जाती है🙍♂️# ज़िन्दगी की #सच्चाई ऊस वक़्त,
#जब कोई तुम्हारा# तुम्हारे सामने #🧎♂️तुम्हारा नहीं होता🧍♂️।
Zindagi Shayari In Hindi Font
1.देखा है ज़िंदगी 🙍♂️को #कुछ इतने क़रीब से,
#चेहरे तमाम 🧎♂️लगने लगे हैं#अजीब से🧍♂️।
2.एक साँस #सबके🧎♂️ हिस्से से #हर पल🙍♂️ घट जाती है,
#कोई जी लेता 🧎♂️है जिंदगी,#किसी की #कट जाती है🧍♂️।
3.ज़िन्दगी उस#अजनबी मोड़ #पर 🧎♂️ले आई है,
#तुम चुप हो 🙍♂️मुझसे और# मैं चुप हूँ सबसे🧍♂️।
Sad Zindagi Shayari In Hindi
1.अब कोई 🙍♂️उम्मीद# ही नहीं रही# जिंदगी से,
#इसे जैसे चलना है# वैसे चले🧍♂️।
2.एक साँस सबके#हिस्से से, हर🙍♂️ पल घट #जाती है,
#कोई जी लेता है#🧎♂️जिंदगी तो #किसी की #कट जाती है🧍♂️।
3.जिंदगी ने मेरे 🙍♂️मर्ज #का कुछ ऐसा 🧎♂️इलाज बताया ,
#वक्त को🧎♂️ दवा कहा और#ख्वाहिशों से #परहेज़ सुनाया🧍♂️।
2 Line Zindagi Shayari In Hindi
1.ज़िन्दगी उस🙍♂️अजनबी# मोड़ पर ले आई है,
#तुम चुप हो मुझसे और #मैं चुप हूँ सबसे🧍♂️।
2.मुझ से नाराज़ है# 🧎♂️तो छोड़ दे #🙍♂️तन्हा मुझको,
#ऐ ज़िंदगी, मुझे रोज-रोज #तमाशा न #बनाया कर🧍♂️।
3.बदल जाती है#🧎♂️ज़िन्दगी की #सच्चाई ऊस वक़्त,
#जब कोई 🧎♂️तुम्हारा तुम्हारे# सामने तुम्हारा#नहीं होता🧍♂️।
Best Zindagi Shayari In Hindi
1.सस्ते में लूट 🙍♂️लेती है #यह दुनिया #अक्सर उन्हें,
#जिन्हें खुद की #कीमत का अंदाजा #नहीं होता🧍♂️।
2.ज़िन्दगी तू #कोई 🧎♂️दरिया है# कि🙍♂️ सागर है कोई,
#मुझको मालूम तो हो #कौन से पानी में हूँ मैं🧍♂️।
3.हँसकर जीना🙍♂️ ही# दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा #मशहूर है🧎♂️ ज़िंदगी का,
#बीते हुए पल 🧎♂️कभी लौट कर नहीं आते,
#यही सबसे बड़ा #कसूर 🧎♂️है ज़िंदगी का🧍♂️।
Zindagi Dard Bhari Shayari
1.आराम से 🙍♂️तन्हा कट रही# थी तो अच्छी थी,
#ज़िन्दगी तू कहाँ दिल #की 🧎♂️बातों में आ गयी🧍♂️।
2.आया ही था# खयाल कि 🙍♂️आँखें #छलक पड़ीं
#आँसू किसी 🧎♂️की याद #के कितने करीब हैं🧍♂️।
3.दर्द ज़ाहिर 🙍♂️कभी करने नहीं #देता मुझको
#अश्क आंखों में #भी भरने नहीं🧎♂️ देता मुझको
#जानता हूँ, कि 🧎♂️मैं अब# टूट चुका हूँ लेकिन
#वो तो इक शख्स #बिखरने नहीं 🧎♂️देता मुझको🧍♂️।
4.ज़िन्दगी के🙍♂️ किरदार को #ऐसे निभाओ कि
#परदा गिरने के बाद #भी 🧎♂️तालीयाँ #बजती रहे🧍♂️।
5.जब लोग तुमसे 🧎♂️कहे# कि “ये तुमसे🙍♂️ #ना हो पायेगा”
#अगर तुम्हें #खुद 🧎♂️पर भरोसा है
#यकीन मानये 🧎♂️तुम #जरूर सफल होगे🧍♂️।
Shayari Dard Bhari Zindagi Hindi
1.न कर शुमार 🙍♂️कि हर# शय गिनी नहीं जाती,
#ये ज़िन्दगी है हिसाबों #से जी नहीं जाती🧍♂️।
2.हासिल-ए-ज़िन्दगी #🧎♂️हसरतों के# सिवा 🙍♂️और कुछ भी नहीं,
#ये किया नहीं,🧎♂️ वो हुआ नहीं,#ये मिला नहीं, वो रहा नहीं🧍♂️।
3.हो चुके #अब तुम🙍♂️ किसी के;
#कभी मेरी🧎♂️ ज़िंदगी #थे तुम;
#भूलता है कौन #मोहब्बत पहली;
#मेरी तो 🧎♂️सारी#ख़ुशी थे तुम🧍♂️।
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
1.कौन कहता है #🙍♂️नफ़रतों मैं दर्द होता है
#कुछ मोहब्बत बड़ी#माल की# होती है🧍♂️।
2.यह आरजू नहीं #कि किसी 🙍♂️को #भुलाएं हम;
#न तमन्ना है 🧎♂️कि किसी# को रुलाएं हम;
#जिसको जितना #याद🧎♂️ करते हैं;
#उसे भी उतना #याद आयें हम🧍♂️।
3.आया ही था 🙍♂️खयाल कि आँखें 🧎♂️छलक पड़ीं
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं🧍♂️।
Zindagi Dard Shayari
1.ज़िन्दगी 🙍♂️का #अपना रंग है
#दुख वाली रात# सोया 🧎♂️नही जाता
#और ख़ुशी 🧎♂️वाली #रात सुने नहीं देती🧍♂️।
2.मिलके बिछड़ना #दस्तूर है 🙍♂️जिंदगी का,
#एक यही 🧎♂️किस्स मशहूर है #जिंदगी का,
#हुए पल कभी# लौट🧎♂️ कर नहीं आते,
#यही सबसे 🧎♂️बड़ा #कसूर है जिंदगी का🧍♂️।
3.एक नया दर्द 🙍♂️मेरे# दिल में जगा #🧎♂️कर चला गया,
#कल फिर वो मेरे #शहर में आकर# चला गया,
#जिसे ढूंढते 🧎♂️रहे हम #लोगों की भीड़ में,
#मुझसे वो अपने आप #को छुपा 🧎♂️कर चला गया🧍♂️।
Dard Bhari Zindagi Shayari
1.मत छीन 🙍♂️अपना #नाममेरे लब से इस तरह
#इस ने अनजान ज़िन्दगी मैं#तेरा ही नाम तो है🧍♂️।
2.दिल पर ज़ख्म #कुछ🙍♂️ ऐसे मिले,
#फूलों पर भी #सोया न गया,
#दिल तो 🧎♂️जलकर# राख हो गया,
#और आँखों से #रोया भी न गया🧍♂️।
3.मुझे ज़िन्दगी🙍♂️#का इतना# तजुर्बा तो नही
#पर सुना है सादगी में #लोग 🧎♂️जीने नही देते🧍♂️।
Zindagi Shayari Urdu
1.मैंने ज़िन्दगी🙍♂️ में एक #ही बात 🧎♂️सीखी है
#के इंसान को कोई# चीज़ हरा #नहीं सकती
#जब तक🧎♂️ वो खुद #हार ना मान ले🧍♂️।
2.आहिस्ता 🧎♂️#चल ऐ🙍♂️ ज़िंदगी
#कुछ क़र्ज़ चुकाने# बाकी हैं,कुछ दर्द 🧎♂️#मिटाने बाकी हैं
#कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं🧍♂️।
3.सुन जिंदगी 🙍♂️#आ बैठ #बाते करते है
#थक गयी 🧎♂️होगी तू भी# मुझे भगाते भगाते 🧍♂️।
4.सुलगती ज़िन्दगी #से मौत आ 🙍♂️जाये #तो बहतर है
#हम से दिल के 🧎♂️अरमानो का# अब मातम नहीं होता🧍♂️।
5.हाथो से फिसलती #🙍♂️गई पल भर #भी नही रुकी
#महसूस अब 🧎♂️जा के हुआ,#रेत की तरह है जिंदगी🧍♂️।
Zindagi Sad Shayari In Urdu
1.कभी मेरे साथ# चल के🙍♂️, कभी मुझ #को साथ🧎♂️ लेकर,
#वो बदल गए 🧎♂️अचानक,#मेरी ज़िन्दगी बदल के🧍♂️।
2.ज़िन्दगी की किताब #में इतनी 🙍♂️#गलतियाँ ना करो
#के पैन्सील 🧎♂️से #पहले रबड़ #खत्म हो जाये
#और तौबा करने से #पहले ज़िन्दगी 🧎♂️खत्म हो जाये🧍♂️।
3.सिर्फ सांसे चलते🙍♂️#रहने को ही ज़िन्दगी #🧎♂️नही कहते
#आँखों में कुछ🧎♂️ ख़वाब और#दिल में उम्मीदे #होना जरूरी है🧍♂️।
Zindagi Urdu Shayari In Hindi
1.ज़िन्दगी में #🙍♂️ऐसे लोग #भी होते है
#न्हें हम प् नही सकते सिर्फ# चाह सकते है🧍♂️।
2.ऐ ज़िन्दगी जा🧎♂️# ढूढ़ कोई गुम🙍♂️ #गया है मुझ से,
#अगर वो ना मिला तो#तेरी भी जरुरत नही🧍♂️।
3.आराम से तन्हा #🙍♂️कट रही थी #तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू🧎♂️ #दिल की बातों# में आ गयी🧍♂️।
Urdu Shayari On Zindagi In Hindi
1.कदम-कदम 🙍♂️पे नया# इम्तिहान🧎♂️ रखती है,
#ज़िन्दगी तू भी मेरा कितना #ध्यान रखती है🧍♂️।
2.मुझे ज़िन्दगी #का इतना 🙍♂️तजुर्बा #तो नही
#पर सुना है सादगी🧎♂️ में #लोग जीने नही देते🧍♂️।
3.मत सोच इतना🙍♂️ #ज़िन्दगी के बारे में
#जिसने ज़िन्दगी 🧎♂️दी है# उसने भी कुछ तो #सोचा होगा🧍♂️।
Zindagi Gulzar Shayari
1.मिलता तो बहुत# 🙍♂️कुछ है इस# ज़िन्दगी में,
#बस हम गिनती 🧎♂️#उसी की करते है# जो हासिल🧎♂️ ना हो सका👴।
2.फासला🧎♂️ बढ़ा #लिया तुमने¸
#मैंने दीवार# पक्की 🧎♂️कर ली¸
#जरा सी गलतफहमी # ने देखो ✧
#तनी तरक्की #कर ली ✧👴।
3.तोड़कर जोड़# लो चाहे🙍♂️✧¸ हर चीज #दुनिया की¸
#सब कुछ काबिले🧎♂️मरम्मत है#एतबार के सिवा ✧👴।
4.जब अपने🙍♂️ संग #अपनों का प्यार है
#तो फिर क्यों ना कहें #ज़िन्दगी🧎♂️गुलज़ार है👴।
5.माना की ज़िन्दगी #🙍♂️में दिक्कतें कम🧎♂️ #नहीं पर कम से
#कम जीने को ज़िन्दगी है#क्या यही काफी नहीं👴।
6.तरस आता है मुझे🧎♂️#अपनी मासूम सी पलकों #🙍♂️पर जब वह भी घर
#कहती है कि अब रोया नहीं #चाहता होकर 🧎♂️पता #चलती है कीमत👴।
Zindagi Gulzar Hai Shayari
1.ज़िंदगी यूँ🙍♂️ हुई# बसर तन्हा,
#क़ाफ़िला 🧎♂️साथ#और सफ़र तन्हा👴।
2.वक़्त रहता🧎♂️#नहीं कहीं #🙍♂️टिक कर,
#आदत इस की भी#आदमी सी है👴।
3.माना की ज़िन्दगी #🙍♂️से बहुत मिला है
#पर शुक्र मनाओ की# 🧎♂️बहुतों से ज़िन्दगी #ज्यादा मिली है👴।
Gulzar Shayari On Zindagi
1.ज़िन्दगी कभी🙍♂️ किसी #के जाने से #रूकती नहीं है
#बस इंसान खुद ही #चलना 🧎♂️छोड़ देता है👴।
2.आप के बाद#हर🙍♂️ घड़ी हम ने,
#आप के 🧎♂️साथ ही# गुज़ारी है👴।
3.कुछ अलग 🙍♂️करना हो तो
#भीड़ से हट# के चलिए,
#भीड़ 🧎♂️साहस #तो देती हैं
#मगर पहचान# छिन लेती हैं👴।
Zindagi Gulzar Shayari In Hindi
1.जिन्हें वाकई #बात करना🙍♂️आता है,
वो लोग 🧎♂️#अक्सर खामोश# रहते है✧👴।
2.सब कुछ #जीतने में 🙍♂️उतना# मज़ा नहीं है
#जितना मज़ा इस 🧎♂️#ज़िन्दगी में दिल#हारने में आता है👴।
3.कोई पूछ रहा है #🙍♂️मुझसे मेरी# जिंदगी की कीमत,
#मुझे याद 🧎♂️आ रहा है तेरा# हल्के से मुस्कुरादेना 👴।
Gulzar Zindagi Shayari
1.सहमा सहमा🙍♂️ डरा #सा रहता है
#जाने क्यूँ🧎♂️ जी #भरा सा रहता है
2.ज़ायका अलग 🙍♂️सा है #मेरे 🧎♂️लफ़्ज़ों का,
के कोई #समझ नहीं पाता,
#कोई भूला #नहीं पाता👴।
3.कुछ अलग# करना🧎♂️ हो तो भीड़# से हट के 🙍♂️चलिए,
#भीड़ साहस 🧎♂️तो देती हैं# मगर पहचान# छिन लेती हैं👴।
Zindagi Gulzar Hai Shayari Images
1.अच्छी किताबें 🙍♂️और#अच्छे लोग,
#तुरंत समझ #में नहीं आते,
#उन्हें पढना🧎♂️#पड़ता हैं👴।
2.इतना क्योंक्या🧎♂️#सिखाए जा #रहे 🙍♂️हो जिंदगी¸
#हमें कौनसीक्या सदियां #गुजारनी है✧ यहां👴।
3.हाथ छूटें #भी तो🧎♂️ रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक्त की शाख से #लम्हे नहीं तोड़ा करते👴।
Zindagi Par Shayari
1.समझ जाता #हूँ 🙍♂️मीठे लफ़्ज़ों #में छुपे फरेब को,
#ज़िन्दगी तुझे समझने #लगा हूँ आहिस्ता#आहिस्ता🧍♂️।
2.वो हर बार#अगर चेहरा #बदल 🙍♂️कर न आया होता,
#धोखा मैंने उस🧎♂️ शख्स से# यूँ न खाया होता,
#रहता अगर याद# कर मुझे लौट#के आती नहीं,
ज़िन्दगी फिर🧎♂️ मैंने तुझे यूं न #गंवाया होता🧍♂️।
3.ज़िन्दगी मैं चिंता #🙍♂️उतनी ही करे कि #काम बन जाए
#और इतनी भी नही की #जिंदगी 🧎♂️गुमनाम हो जाये🧍♂️।
4.बहुत कुछ #सिखाती🙍♂️ है ज़िंदगी
#कभी हँसना तो कभी# रुलाती है जिंदगी
#लेकिन जो खुश रहते है🧎♂️# ,उनके आगे सर# झुकाती है जिंदगी🧍♂️।
5.हम ना बदलेंगे 🙍♂️वक्त की #रफ्तार के साथ,
#हम जब भी मिलेंगे#अंदाज🧎♂️ पुराना होगा🧍♂️।
Zindagi Se Pareshan Shayari
1.ज़िन्दगी #का 🙍♂️अपना रंग है
दुःख वाली# रात सोया# नही जाता
#और ख़ुशी 🙍♂️वाली #रात सुने🧎♂️ #नहीं देती🧍♂️।
2.एक साँस सबके# हिस्से से हर 🙍♂️पल #घट जाती है,
#कोई जी लेता है 🧎♂️जिंदगी,#किसी की #कट जाती है🧍♂️।
3.थोड़ी मस्ती 🙍♂️थोड़ा #सा ईमान #बचा पाया हूँ,
#ये क्या कम है मैं #अपनी पहचान 🧎♂️#बचा पाया हूँ,
#कुछ उम्मीदें🧎♂️, कुछ सपने,# कुछ महकती यादें,
#जीने का मैं इतना 🧎♂️ही# सामान बचा पाया हूँ🧍♂️।
Zindagi Ke Upar Shayari
1.जाने कब #🙍♂️आ के दबे
#पाँव गुजर# जाती है,
#मेरी 🧎♂️हर# साँस
#मेरा जिस्म# पुराना करके🧍♂️।
2.जिंदगी में 🙍♂️छांव है #तो कभी धूप है,
#ऐ जिंदगी न #जाने तेरे# कितने 🧎♂️रूप हैं,
#जिंदगी में# हालात जो भी हों,
#लेकिन जिंदगी में 🧎♂️मुस्कुराना #नही🧎♂️ भूला करते हैं🧍♂️।
3.वही रंजिशें 🙍♂️वही #हसरतें,
#न ही दर्द-ए-दिल #में कमी हुई,
#है अजीब 🧎♂️सी #मेरी ज़िन्दगी,
#न गुज़र सकी #न खत्म हुई🧍♂️।
Zindagi Par Shayari In Hindi
1.देखा है ज़िंदगी 🙍♂️को #कुछ इतने क़रीब से,
#चेहरे तमाम लगने लगे हैं 🧎♂️अजीब से🧍♂️।
2.जाने कब 🧎♂️आ के #दबे पाँव🙍♂️ गुजर जाती है,
मेरी हर साँस #मेरा🧎♂️ जिस्म #पुराना करके🧍♂️।
3.वही रंजिशें 🙍♂️वही #हसरतें,
#न ही दर्द-ए-दिल #में कमी हुई,
#है अजीब 🧎♂️सी# मेरी ज़िन्दगी,
#न गुज़र सकी# न खत्म हुई🧍♂️।
Shayari Zindagi Par
1.जो मिला# कोई🙍♂️ न कोई #सबक दे गया,
#अपनी ज़िन्दगी #में हर कोई #गुरु निकला🧍♂️।
2.बदल जाती है🙍♂️ #ज़िन्दगी की# सच्चाई🧎♂️ ऊस वक़्त,
#जब कोई तुम्हारा तुम्हारे #सामने तुम्हारा नहीं होता🧍♂️।
3.इतनी बदसलूकी 🧎♂️ना कर…# ऐ ज़िंदगी,
#हम कौन सा 🧎♂️यहाँ #बार-बार आने वाले हैं🧍♂️।
Sad Shayari Zindagi Par
1.मेरी ज़िन्दगी🙍♂️ तुम #बन गई,
#मुझे जीना 🧎♂️सिखा# दिया तुमने🧍♂️।
2.धूप में निकलो 🧎♂️घटा#ओं में नहा🙍♂️ कर देखो,
#ज़िंदगी क्या है# किताबों को# हटा कर देखो🧍♂️।
3.पहचानूं कैसे 🧎♂️तुझको #मेरी ज़िन्दगी बता,
#गुजरी है तू# करीब से #लेकिन नकाब में🧍♂️।
Zindagi Se Pareshan Shayari In Hindi
1.ज़िंदगी भी 🙍♂️तवायफ #की तरह होती है,
#कभी मजबूरी में#नाचती है कभी #मशहूरी में🧍♂️।
2.ज़िन्दगी #दरस्त-ए-ग़म थी और🙍♂️# कुछ नहीं,
#ये मेरा ही हौंसला है# 🧎♂️की दरम्यां से #गुज़र गया🧍♂️।
3.ए ज़िन्दगी तू🙍♂️मुझे #उड़ना सिखा दे,
#मुझे हालातों #से लड़ना सिखा दे,
#हर हाल 🧎♂️में खुश #रहना🧎♂️ सिखा दे,
#और हर🧎♂️ हार से #तू मुझे जीतना सिखा दे🧍♂️।
Life Zindagi Shayari
1.कंधे पर #बैग 🙍♂️आज भी है
#बस फर्क# इतना है ,
#कि पहले🧎♂️ किताबें#लेकर घूमता था
#और आज जिम्मेदारियां #लेकर🧎♂️ घूमता हूं🧍♂️।
2.मुझे ज़िन्दगी 🙍♂️का #इतना तजुर्बा# तो नही
#पर सुना है 🧎♂️सादगी में लोग #जीने नही देते🧍♂️।
3.बदल जाती है# 🧎♂️ज़िन्दगी की #सच्चाई🙍♂️ ऊस वक़्त
#जब कोई 🧎♂️तुम्हारा तुम्हारे# सामने तुम्हारा# नहीं होता🧍♂️।
4.ज़िन्दगी की 🙍♂️दीवार #पर इतना
#भी कील मत #ठोकते जाओ
#क्या पता 🧎♂️पीछे# बीम हो🧍♂️।
5.ज़िन्दगी बेहाल है #सबको 🧎♂️मालूम है
#फिर भी लोग 🧎♂️पूछते है# “और सुना भाई# क्या हाल है🧍♂️।
Zindagi Life Shayari
1.जो पढ़ा है #उसे 🙍♂️जीना ही नहीं है# मुमकिन,
#ज़िंदगी को 🧎♂️मैं किताबों #से अलग रखता हूँ🧍♂️।
2.कुछ आग #आरज़ू 🧎♂️की उम्मीद# का🙍♂️धुआँ कुछ,
#हाँ राख ही🧎♂️ तो ठहरा #अंजाम ज़िन्दगी का🧍♂️।
3.देखा है ज़िंदगी 🙍♂️को #कुछ इतने #क़रीब से,
#चेहरे तमाम लगने# लगे हैं अजीब से🧍♂️।
Zindagi Shayari On Life In Hindi
1.थोड़ा इंसानो 🙍♂️को #समझना
#सीखिये #जनाब,
#यूँ मुस्कान🧎♂️ देखकर #दर्द का अंदाजा
#नहीं लगा# सकते🧍♂️।
2.देखा है #ज़िंदगी🙍♂️ को कुछ #इतने क़रीब से,
#चेहरे तमाम 🧎♂️लगने लगे हैं#अजीब से🧍♂️।
3.जख़्म इतना #गहरा हैं इज़हार 🙍♂️क्या करें।
#हम ख़ुद निशां 🧎♂️बन गये #ओरो का क्या करें।#
#मर गए 🧎♂️हम मगर #खुली रही #आँखे👀हमारी,
#क्योंकि हमारी#आँखों को 🧎♂️इंतजार हैं🧍♂️।
Whatsapp Zindagi Shayari
1.जो लम्हा #साथ है 🙍♂️उसे जी भर# के जी लेना,
#ये कमबख्त ज़िन्दगी भरोसे #के काबिल नहीं है🧍♂️।
2.जिंदगी में बेशक 🧎♂️हर #मौके का फायदा 🙍♂️उठाओ !
#मगर किसी🧎♂️ के #हालात और मजबूरी# का नही 🧍♂️।
3.सिर्फ सांसे #चलते🙍♂️ रहने को ही #ज़िन्दगी नही कहते
#आँखों में कुछ 🧎♂️ख़वाब और #दिल में उम्मीदे 🧎♂️होना #जरूरी है🧍♂️।
4.कभी #पलकों🙍♂️ पे आँसू हैं,
#कभी लब पर# शिकायत है,
#मगर ए ज़िन्दगी 🙍♂️फिर भी,#मुझे तुझ से #मोहब्बत है🧍♂️।
5.लोग डूबते हैं# तो समंदर को🙍♂️ दोष देते हैं,
#मंजिल न मिले 🧎♂️तो मुकद्दर# को दोष देते हैं,
#खुद तो संभल कर# चल नहीं #सकते लोग,
#जब ठोकर 🧎♂️लगती है तो #पत्थर को🧎♂️ दोष देते हैं🧍♂️।
Zindagi Shayari In English
3.Pareshan Hun Main🙍♂️ #Aur Dard Ka Hai# Naam Zindgi,
Achchha Ya Bura Main Hun Par Badnaam Zindgi🧍♂️.
1.Zindagi haseen# hai ise 🙍♂️pyar karo,
#ho raat to🧎♂️ subah ka #intezaar karo
Vo pal bhi jayega, jiska hai intezar,
rab par bharosa aur #waqt pe 🧎♂️aitbar karo🧍♂️.
2.Syaah Raatein, 🙍♂️Mayusi, #Aansu, Lachari, #Tanhayi,
#Mohabbat De #Ya Kar Maut K🧎♂️a Intezam Zindgi🧍♂️.
4.Fursat Mile Jab 🙍♂️Bhi #Toh Ranjishen #Bhula Dena,
#Kaun Jaane Saanso# Ki Mohlatein #Kahan Tak Hain🧍♂️.
5.Parhne Walon# Ki Kami Ho🙍♂️ Gayi Hai
#Aaj Is Zamaane# Mein…
#Varna Meri Zindagi #Ka Har Panna,
#Puri Kitaab Hai🧍♂️.
Zindagi Shayari English
1.Na Jane Zindagi🙍♂️# Ka Ye Kaisa# Daur Hai,
#Ghar Khamosh Hai,
#Aur Online 🧎♂️#Shor Nahi🧍♂️.
2.Masroof 🙍♂️#They Sab…
#Apni Zindagi Ki# Uljhano 🧎♂️Main,
#Jara Si Zameen# Kya Hili…
#Sab Ko 🙍♂️Khuda#Yaad Aa Gaya🧍♂️.
3.Fursat Mile #Jab Bhi Toh Ranjishen🧎♂️# Bhula Dena,
#Kaun Jaane Saanso🙍♂️ Ki #Mohlatein Kahan# Tak Hain🧍♂️.
Zindagi Sad Shayari In English
1.Ai Zindagi #Kash 🙍♂️Tu Hi Ruth# Jati Mujh Se,
#Ye Ruthe Hue 🧎♂️Log Mujh #Se Mnaye🧎♂️ Nahin Jate🧍♂️.
2.Jhat Se #Badal Doon,
#Itni Na Haisiyat🙍♂️ Na #Aadat Hai 🧎♂️Meri..
#Rishte Ho #Ya Libas,
#Mein Barso# Chalata Hoon🧍♂️.
3.Mera Saya #Hai 🙍♂️Mere Sath #Jahan Jaayun Main,
#ebasi Tu Hi Bata #Khud Ko Kahan 🧎♂️#Paayun Main🧍♂️.
Zindagi Na Milegi Dobara Shayari
1.मुस्कुरा कर #चलना🙍♂️ हमने #वक्त से सीखा है
#ज़िंदगी जीने 🧎♂️का बस #यही तरीका है 🧍♂️।
2.जिंदगी में जीत 🙍♂️और# हार तो हमारी🧎♂️# सोच बनाती है,
#जो मान #लेता है वो
#हार जाता है,#जो ठान लेता है# 🧎♂️वो जीत जाता है🧍♂️।
3.पढ़ने वालों 🙍♂️की #कमी हो गयी है
#आज इस #ज़माने में…
#वरना मेरी🧎♂️ ज़िन्दगी #का हर पन्ना,
#पूरी किताब है🧍♂️।
4.आजाद कर #दिया है🙍♂️ हमने भी #उस पँछी को
#जो हमारे दिल🧎♂️ मे# रहने को कैद #समझता था🧍♂️।
5.आदत नहीं #हमे पीठ पीछे# वार🙍♂️ करने की
#दो शब्द कम 🧎♂️बोलते हैं# पर सामने बोलते हैं🧍♂️।
Zindagi Na Milegi Dobara Shayari In Hindi Image
1.ज़िंदगी में 🙍♂️खुशी #तेरे आने से है
#वरना जीने में ग़म #हर बहाने से है🧍♂️।
2.तूफान भी #आना ज़रूरो है #🙍♂️ज़िन्दगी में,
#तब जा 🧎♂️कर #पता चलता है
#कौन हाथ छुड़ा #कर भागता है
#और कौन# हाथ 🧎♂️पकड़ कर🧍♂️।
3.ज़िन्दगी का 🙍♂️फलसफा#भी कितना अजीब है,
#शामें कटती नहीं, #और साल #गुज़रते🧎♂️ चले जा रहे है🧍♂️।
Zindagi Shayari 2 Lines
1.अकेले ही 🙍♂️गुज़रती है #ज़िन्दगी…
#लोग तसल्लियां 🧎♂️तो देते हैं ,#पर साथ नहीं🧍♂️।
2.जी ले अगर #जो तमन्ना 🙍♂️साथ# लाया है
#जिंदगानी ये 🧎♂️ठहरेगी #नहीं जो कट जाए🧍♂️।
3.सही वक़्त🙍♂️ पर #पिए गए “कड़वे घूंट”
#अक़्सर ज़िन्दगी “मीठी” कर# दिया करते है🧍♂️।
4.वाह रे जिंदगी 🧎♂️भरोसा #तेरा🙍♂️ एक पल का नहीं
और नखरे तेरे मौत से भी जयादा🧍♂️।
5.मैंने समंदर 🧎♂️से #सीखा है जीने# का सलीक़ा
#चुपचाप से बहना#और अपनी 🧎♂️मौज# में रहना🧍♂️।
Zindagi 2 Line Shayari
1.एक तलवार #की🙍♂️ कीमत होती है# उसकी धार से
#इंसान की कीमत होती है उसके व्यव्हार से🧍♂️।
2.खेल है जिंदिगी🧎♂️, आँख 🙍♂️मिचौली का..
मजबूरियाँ छिपी है,# हर काम के पीछे।
स्वार्थ छिपा है, #हर सलाम के पीछे🧍♂️।
3.ज़रा मुस्कुराना 🙍♂️भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था🧍♂️।
2 Line Zindagi Shayari In Hindi
1.काँच सा🙍♂️दिल #कहाँ पे रखोगे
लोग पत्थर #अगर उठा लेंगे🧍♂️।
2.कभी #पलकों पे 🙍♂️आँसू हैं,
कभी लब पर# शिकायत है,
#मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,
मुझे तुझ से #मोहब्बत है🧍♂️।
3.आप दौलत 🙍♂️के तराज़ू# में दिलों को तौलें
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं🧍♂️।