100+Best Motivational Shayari In Hindi 2025 | मोटिवेशनल शायरी हिंदी

Motivational Shayari In Hindi पढ़ने से पहले हम जानलेते हैं Motivation क्या हे ? Motivation वह प्रक्रिया है जो लक्ष्य-उन्मुख व्यवहारों को आरंभ, मार्गदर्शन और बनाए रखती है। यह वही है जो आपको कार्य करने का कारण बनता है, चाहे प्यास कम करने के लिए एक गिलास पानी मिल रहा हो या ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक किताब पढ़ना। Motivation में जैविक, भावनात्मक, सामाजिक और संज्ञानात्मक बल शामिल हैं जो व्यवहार को सक्रिय करते हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको Best Motivational Shayari (For Students, Attitude,Love,Success, Mehnat, Life, Waqt, Famous) 2 aur 2 Line Motivational Shayari In Hindi English Text, Motivational Quotes in Hindi, Motivational Shayari की अछि अछि इमेज मिलेंगी जिसको आप खुद डाउनलोड करने के साथ साथ अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp शेयर कर सकते हैं।

Motivational Shayari In Hindi 2025

motivational shayari in hindi
motivational shayari in hindi

अपने दर्द को अपना
Motivation बना,
और फिर देख तुझे
कौन रोकता है
Successful होने से ।

यूं जमीन पर बैठ क्यों आसमान देखता है,
खोल पंखों को ये जमाना उड़ान देखता है ।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

Also Read: 100+ Best Motivational Quotes In Hindi

motivational shayari in english
motivational shayari in english

मुश्किलों का आना Part of life है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना Art of life है ।

अपने हौसले बुलंद कर
मंज़िल तेरे बहुत करीब है
बस आगे बड़ता जा
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।

अपने गमो की तू नुमाइश ना कर
यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर
जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा
तू उसे बदलने की आज़माइश ना कर।

motivational poetry in urdu
motivational poetry in urdu

आपके सपने सच हों
इससे पेहले
आपको सपने देखने होंगे।

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए
ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

motivational shayari for students

motivational shayari for students
motivational shayari for students

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो
ठोकर लगने के बाद आती है ।

सपने उनके सच होते हैं
जिनके सपनों में जान होती है
पँखो से कुछ नहीं होता
हौंसलो से उड़ान होती है।
4 line motivational shayari in hindi

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।

success motivational shayari
success motivational shayari

कोशिश करने वालों के लिए
कुछ भी असंभव नहीं ।

जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं,
वो ठोकर में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुटठी में आज रखते हैं।
best motivational shayari

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

best motivational shayari
best motivational shayari

दुनिया का सबसे Powerful Motivation है,
किसी खास के द्वारा किया गया Rejection ।

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।

motivational shayari in hindi text
motivational shayari in hindi text

इतिहास लिखने केलिए
कलम नहीं हौसले की
जरुरत होती है ।

success motivational shayari

2 line motivational shayari in hindi font
2 line motivational shayari in hindi font

Success की सबसे खास बात है की वो
मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है ।

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता।

motivational shayari in urdu
motivational shayari in urdu

जो चीज आपको CHALLENGE करती है,
वही चीज आपको CHANGE करती है ।

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

famous motivational shayari
famous motivational shayari

सफलता की फसल यूं ही नही उगती,
मेहनत के पसीने से
प्रयासों के बीजों को सींचना होता है ।

पानी को बर्फ में,
बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को,
निकलने में वक्त लगता है,
थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
खुलने में वक्त लगता है।
Punjabi motivational shayari

best motivational shayari in hindi
best motivational shayari in hindi

नशा मेहनत का करो
ताकि आपको बीमारी भी Success वाली लगें ।

यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका-तिनका उठाना होता है।

famous motivational shayari

love motivational shayari
love motivational shayari

Struggle से कभी डरना नही चाहिए
क्योंकि ये भी एक कहानी है जो
Successful होने के बाद सबको बतानी है ।

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है,
जिनके हाथ नहीं होते।

motivational shayari image
motivational shayari image

अगर Successful होने का जुनून सर पर है
तो मुश्किलें आपको नही रोक पाएंगी ।

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है।

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वह कहलाते है,
जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

कामयाब होने के लिए,
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं,
लोग तो पीछे तब आते हैं,
जब आप कामयाब होने लगते हैं।
Motivational shayari for girl in english

motivational shayari english
motivational shayari english

FAILURE के बाद जो नया चैप्टर होता है,
उसे ही SUCCESS कहते हैं ।

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।

रात नहीं ख़्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले,
पर वक्त जरुर बदलता है।

life motivational shayari

gulzar motivational quotes in hindi
gulzar motivational quotes in hindi

अगर आप Failure को Attention नही देंगे तो
आपको कभी भी Success नही मिलेगी ।

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।

खुद को कमजोर समझ के यूं नाकाम न कर,
जिल्लत भरी जिंदगी जीते जीते उम्र तमाम न कर,
अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे,
आदमी होकर आदमियत को बदनाम न कर।

life motivational shayari
life motivational shayari

तुम्हारे लक्ष्य के अलावा
जिसपर भी तुम्हारा ध्यान है
वही तुम्हारा परम शत्रु है ।

बे वज़ह दिल को ना भारी रखिए,
ज़िंदगी जंग है जंग को जारी रखिए,
कितने दिन जिएगे इसकी ना फ़िक्र कीजे,
आज कैसे जिए बस इसकी शुमारी रखिए।

motivation shyari in hindi
motivation shyari in hindi

फिर से प्रयास करने से मत घबराना,
क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नही
अनुभव से होगी ।

ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में,
इसलिये सफर जारी है।

खुल कर तारीफ भी किया करो,
दिल खोल हंस भी दिया करो,
क्यों बांध के खुद को रखते हो,
पंछी की तरह भी जिया करो।

motivational shayari english

shayari for motivation
shayari for motivation

लोग आपको नही
आपके Success और पैसे को Respect देते हैं,
इसलिए अपने आप को निखारने में
अपना सारा टाइम लगा दो ।

Kai Jeet Baki Hai Kai Haar Baki Hai
Abi To Zindgi Ka Saar Baki Hai
Yaha Se Chale Hai Nayi Manzil Ke Liye
Yeh Ek Panna Tha Abi To Kitab Baki Hai.

Inkaar Kiya Jinhone Mera Samay Dekhkar
Vada Hai Mera Essa Smay Bhi Lauga Ki
Milna Padega Mujse Samay Lekar.

Khushi Ek Aisa Ehsaas Hai
Jiski Har Kisi Ko Talash Hai
Gum Ek Essa Anubhav Hai
Jo Sabke Paas Hai
Magar Zindagi To Vahi Jeeta Hai
Jisko Khud Par Vishwas Hai.

Intzaar Karne Walon Ko Sirf Utna Hi Milta Hai
Jitna Ki Koshish Karne Wale Chhod Dete Hai.

motivational shayari for students in hindi
motivational shayari for students in hindi

यह जरूरी नही की
हर लड़ाई जीती जाए,
लेकिन यह जरूरी है कि
हार से कुछ सीखा जाए ।

motivational shayari 2 line
motivational shayari 2 line

अगर आप थक जाओ तो
आराम करना सीखो,
हार मानना नही ।

बोल कर नहीं कर के दिखाऊंगा क्योकि
लोग सुनना नहीं देखना पसन्द करतें है।

विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट
जातें है और कुछ रिकार्ड तोड़ जातें हैं।
latest motivational shayari

पहाड़ की ऊंचाई आपको आगे बढ़ने
से नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े
कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकतें है।

विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए
बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते।

New Motivational Shayari

  • हर सफर की शुरुआत, एक सोच से होती है।
  • सब के अच्छे नसीब नहीं होते, कुछ लोग मेहनत करके अपना नसीब अच्छा बनाते है।
  • अपनी कमी आप छुपा तो नहीं सकते, लेकिन मेहनत करके आप उसको मिटा जरूर सकते है।
  • जिन्हें मेहनत करना आ गया, वो कोई भी मुश्किल राह आसानी से पार कर सकते है।
  • आपकी हर बोली पर ताली होगी, आप मेहनत कर के तो देखो।
  • बिना मेहनत मिली सफलता चंद दिनों की मेहमान होती है।
  • जो अपने हालातों से लड़ना जानते है, वो शिखर पर भी पहुंचना जानते है।
  • हमने ज़िंदगी जीना सीखा है पत्थरों से, ठोकरे हमारा क्या बिगाड़ेगी।
  • अपने आप पर जो भरोसा करते है, वही दुनिया बदलते है।
  • जिन्हें अपनी कमी नज़र आती है, उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
  • तू वाकिफ नहीं है मेरी ज़िद से, ज़िद पर आ जाऊं तो भगवान् को भी ढूंढ़ लूं।
  • अगर आपके इरादे मजबूत है तो, वो आपके काम में भी नजर आने लगती है।
  • एक छोटा विश्वास काफी है, बड़ी जीत के लिए।
  • तुम्हे मिले ना मिले मंज़िल, कोशिश तो मैं समंदर की लहरों की तरह करता रहूँगा।
  • हार कर, रो कर और डर के जीने वालों में से नहीं हूँ मैं। अपने मंज़िलों का रास्ता चलकर तय करने वालों में से हूँ मैं।
  • किसी और के नज़रों में अच्छा होने के लिए सच्चा होना जरुरी नहीं है, सच्चा होना खुद के लिए बहुत जरुरी है।
  • सच बोलने से कुछ हासिल हो न हो, झूठ बोलने से कई बार नुकसान हो ही जाता है।
  • झूठे इंसान को भी कभी कभी सच बोलकर देखना चाहिए, दिल का बोझ हल्का हो जाता है।
  • सुनने वाला इंसान सही हो तो सच की कीमत और भी बढ़ जाती है।
  • सच कहूं या फिर वो कहूं जो तुम सुन पाओगे।
  • हर बार सच बोलना जरूरी नहीं है, पर झूठ बोल के हांसिल क्या होना है।
  • सच की कीमत बहुत ज्यादा है, हर कोई अदा नहीं कर सकता।
  • लगा सके सच की कीमत, वो बाजार अभी तक खुला ही नहीं।
  • हिम्मत और हौसला जिसका बुलंद होता है, वो बड़े से बड़े तूफान के आगे भी डटे रहते है।
  • तेरी बाज़ी तू ही जीतेगा बस हिम्मत और हौसला बनाये रख।
  • तू खुद में एक चिंगारी नहीं, एक ज्वाला है। बस ये बात तुझे खुद को बतानी है।
  • कोई भी इंसान हर असंभव को संभव बना सकता है, जब तक वो अपने ज़िद पर अड़ा है।
  • मेहनत और हौसले के आगे दुनिया झुकती है, तो मंज़िल क्या चीज है।
  • तू शेष नहीं विशेष है।
  • ताकत नहीं हिम्मत की ज़रूरत होती है, सैलाबों का रुख मोड़ने के लिए।
  • जो अपने लिए बदलते है, वही इतिहास लिखते है।
  • लिखने वाले तो दुनियां में एक नया इतिहास लिख देते है, अपनी तकदीर लिखना तो बहुत छोटी सी बात है।
  • मैं अपने आप से बात करने का तरीका ढूंढ रहा हूँ, दूसरों से बात करना तो सबको आता है।
  • जो जीवन के कठिन दौर से गुजरता है, वो मंज़िल पर नज़र आता है।
  • तू वही है, जो किसी को भी जीत सकता है। तू खुद पर भरोसा कर, दुनिया तुझ पर भरोसा करेगी।
  • समय की दवाई कड़वी जरूर होती है, लेकिन ज़िंदगी सुधार देती है।
  • सफल व्यक्ति किसी और को नहीं, बस अपने आप को बदलना जानते है।
  • ज़िंदगी वहां से शुरू होती है, जहाँ से आपका डर ख़त्म होता है।
  • सफल बन सकता है, जिसका सोच उसके मन से मजबूत है।
  • आप वक्त के साथ चलिए, दुनिया अपने साथ चलेगी।
  • सपने पर्वत जैसे हैं और हौसले बुलंद जैसे, रास्ता कठिन बहुत है पर मुझसे हारेगा जरुर।
  • तू नींद से परेशान है देख वहां कोई दास्तां मंज़िल कि लिख रहा।
  • खुद में खुदा है तो दुनिया कि फ़िकर क्यूं, खुद में जब सब है तो दुनिया में रहना क्यूं।
  • सब कुछ जानकर इंकार करना ठीक नहीं, अपने को नासमझ ठहराना ठीक नहीं। माना कि छिप जाओगे दुनिया कि नजर से, खुद से कब तक छिपते फ़िरोगे?
  • जन्म मरण कि रीत को भुलो जीवन का चल साथी बन जा, कोई गर न हो संग में तो खुद में खुद का साथी बन जा।
  • शेर कि दहाड़ है तू वज्र का प्रहार है तू, न तू थकने वाला है और तुझे न कोई थका सके।
  • गर मेरी खुद्दारी देखोगे तो सह नहीं पाओगे, इसमे ऐसा पागलपन है कि गर देखोगे इसे तो जल जाओगे!
  • काम ऐसा करो कि रात के अंधेरे में भी चमको तुम्, और गर धूप आये तो बन बादल बरसो तुम।
  • अंजाम जो कुछ हो आगाज़ करना होगा, थक कर बैठना सही नहीं, रण में हाहाकार मचाना होगा।
  • हाथो की लकीरों में लिखा है जो उसे मिटा दे, रख हौसला कर फ़ैसला और मंजिल तक खुद को पहुंचा दे।
  • वक्त तभी तक परेशान करता है, जब तक आप उसके साथ नहीं चलते।
  • सफल इंसान अपने साथ चलता है, और असफल इंसान किसी और के इशारे पर चलता है।
  • तुम्हारी कमी का कारण बस तुम हो।
  • दुनिया उसी को जानती है, जो अपने लिए काम करते है।
  • सफल लोगों का पहला पसंद उनका काम होता है।
  • कोशिश यही है की, हर दिन पहले से ज्यादा काम करने की कोशिश होनी चाहिए।
  • सफल वही होते है, जो अपने आप में ही परिपूर्ण है।
  • अपने आप को बदलने के लिए एक लम्हा ही काफी है।
  • कुछ अलग करने से पहले, अलग सोचना बहुत जरूरी है।
  • हार ना मानना ही इंसान को जीवन में सफल बनाता है।
  • पूरी शिद्दत से किया गया पूरा काम कभी अधूरा परिणाम नहीं देता।
  • जीत गर मेहनत कि हो तो पूरी कायनात जश्न मनाती है, और यूँही नहीं मंजर मिल जाते, मंजिल पाने को रातों कि नींदे गवानी पड़ती हैं!
  • सब कुछ हासिल हो जाता है, बस खुद पर भरोसा कर लो तुम, ये तो धरा है, आकाश भी बदल जाता है!
  • कितने ही अतिशय विषय हैं जग में सब में लिपटा क्यों है तू, विलय प्रलय का लाप छोड़कर अब बस खुद में लग जा तू।
  • हितैषी-परतैशी अब यार प्यार भी साथ न देंगे, मन तन से बस लग जा तू इतना प्रण क्षण भर तू ले ले।
  • बैरागी सा क्यों घूमता है रण में उतर और उठा हथियार, इतना बस तू कर्म समझ ले।
  • चिंतन कर चिंता नहीं!
  • नियति के बंधन में सब पड़े हैं, तू खुद में मिल और सफ़लता को जड़ता में बदल दे, इतना ही अब चाहे दिल।
  • संघर्ष कि कहानी का फ़लसफ़ा तेरी मेहनत से होके जायेगा ये मन में ठान ले।
  • उड़ने को हवा की जरूरत नहीं, मुझमे पंख ही उड़ान सी लगी है।
  • कागज़ को तुम पंख समझते हो, मेरे रंग को बेरंग समझते हो, थोड़ा वक्त लो और सम्हलना जाओ, जिसे लोग तूफ़ान कहते हैं उसे तुम हवा का झोखा समझते हो।
  • खामोशियां चुपके से पुकार रही थी, मुझे शोर तालियों से स्वागत कर रहा था।
  • हमारा तो हो चुका हम कर गए, अब अपनी सुना तेरा क्या इरादा है, विहंग सा भटकना है या मांझी सा बनना है।
  • बहुत हो चुका तेरा अब मेरी सुन, सब कुछ खोता जा रहा है, पागल है या पागलपन का नाटक कर रहा है।
  • नज़र भर देखना चाहता हूँ तुझे पर क्या करूं, अभी ज़िन्दगी सुधारने में लगा हूँ।
  • शेर कि दहाड़ सुन तू चाहे बादलों कि पुकार सुन, या नदियों सा बन जा तू या हवाओ को चीर दे, है तुझमे वीरता तू वीरता दिखा दे अब।
  • पलकें तेरी सूनी लग रही, आज आँखो में काजल नहीं, सब ठीक है न मेरे रूठने का ग़म तो नहीं।
  • क्या हुआ अभी जो वक्त साथ नहीं, वक्त आयेगा और सिर्फ़ आयेगा हि नहीं धूम धाम से आएगा।
  • पन्नों पे लिख दे एक कथा पुरानी, जो है तुझे लोगों को है सुनानी।
  • बंगला गाड़ी धन और दौलत सब अपने हो जाएंगे, साथ अगर हों हम तो ये हालात सुधर जाएंगे।
  • ज़िन्दगी की कहानी को बेवजह मत गुज़ार, इनमें तुझसे ज्यादा दूसरो का कुसूर है।
  • कुछ खिताब अचानक नहीं होते उसे हासिल करना पड़ता है।
  • उड़ चलो अब पंख फ़ैलाए दुनिया के संग ताल मिलाए।
  • अच्छा मुझको लगता है तेरा हि अब बन जाना, पाना सबकुछ जो चाहा था पक्षी जैसा बन जाना।
  • नाहक ही बैठे हो चुप, अब आवाज़ नहीं शोर होनी चाहिये।
  • गर इज्जत पानी है तो कुछ हासिल करना होगा।
  • बहुत हो गई उलझी बाते, अब तो कुछ करना होगा, इतिहास नया गढ़ना होगा।
  • आज चल इतिहास लिखते हैं, चल अब मेहनत का पयाम रचते हैं।
  • क्या सच है इस जग का उजाला बनना या अंधेरा चुनना, मुझे है हासिल करना अब नही है कुछ सुनना।
  • परिंदा सा बनो उड़ान ऊंची रखो, हौसला कम नहोने दो और भरोसा खुद पे रखो।
  • ख्वाब में कभी अफ़सोस मत लाना, खूब देखना ख्वाब हौसले कमजोर मत करना।
  • इज़्ज़त करना सीखो वरना सरेआम ठुकराए जाओगे।
  • कुछ चीजे ऐसी होती हैं जो ज़हन में छिप जाती हैं जिनसे एक दिन इतिहास बनता है।
  • चर्चा में रहना है तो संघर्ष में जियो, देखना एक दिन तुम्हारी सफ़लता का परचम लहराएगा।
  • तुम लहरों से क्यों डरते हो, तुम तो तूफ़ान के सौदागर हो!
  • हालात सही नहीं तो क्या हौसले तो बुलंद है, और ऐसी कौन सी हालात जो हौसलो के आगे टिक पाए।
  • नदियों सा बन जाना, तुम गर आए जो तूफान भी तो तुम उससे पार निकल जाना।
  • हर मोड़ पे रुक जाते हो, इतना डरते क्यों हो? गर इतना ही डरना था तो घर से निकलते क्यों हो?
  • तेरा जो हुनर है उसको ज़ाया न होने देना, बढ़ाया है कदम तो फ़िर रुकने मत देना।
  • ज़मीन को देख सको बस उतना हि उड़ान भरना, वरना तुम्हारी उड़ान का कोई फ़ायदा नहीं होगा!
  • ये अंधेरा है जनाब, यहाँ तो परछाई भी साथ छोड़ जाती है, वो तो फ़िर भी एक इंसान थी।
  • इस पूरी दुनिया में तुम्हे हराने वाला कोई नहीं सिवाय आपके खुद के।
  • खिलौना बनना चाहते हो या खिलाड़ी, ये आप पे निर्भर है।
  • कहते हो वो असम्भव है, उसे करके तो देखो सबसे आसान लगेगा।
  • वक्त बुरा नहीं है, आपने अच्छा काम ही नहीं किया।
  • नसीब कमज़ोर हुआ तो क्या हुआ, इम्तिहान मेरे ज़बरदस्त होंगे।
  • गिर के उठ्ने कि रीत है जीतने वालों कि, वरना यहाँ लोग तो बहाने बनाने में माहीर हैं।
  • लोग तुम्हें सिखाएंगे चलना, चलना तो तुम्हें खुद पड़ेगा।
  • सपने सच करने हैं तो पहले जगते हुए सपने तो देखो।
  • समय कि अहमियत तब पता चलेगी जब समय को समय दोगे।
  • हौसला गर है तो डर किस बात का, ये मंजिल क्या सारी दुनिया तुम्हारे घुटने टेक देगी।
  • ठान लिए जंग तो क्यों फिर डरना, मान ली है जीत तो फ़िर पीछे क्यों मुड़ना?
  • ये चिराग मेरे हौसले के हैं, इन्हे कोई आँधी तूफ़ान नहीं बुझा सकती।
  • फिक्र करते हो अपनी तो खुश रहा करो, मंज़िल पाना है तो मेहनत किया करो।
  • वो कहते रहे सच्ची बातें, हम एक ही झूठ बोल के महफ़िल में बदनाम हो गए।

Conclusion

Motivational Shayari सबको पढ़ना पसंद है , लेकिन जीबन मे कभीभी हर नहीं मन्ना चाहिए हमेशा अपने आपको मोटीवेट करना चाहिए साथ ही साथ दूसरे लोगो को भी मोटीवेट करना चाहिए। असा करते हैं ये मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी का पोस्ट आपको अच्छा लगा होंगा। इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना।

Read Our Related Posts